हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में वाहनों का प्रयोग करने वालों पर सख्ती शुरू

हल्द्वानी: मेडिकल कॉलेज में वाहनों का प्रयोग करने वालों पर सख्ती शुरू

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर में छात्र-छात्राएं निजी वाहनों का इस्तेमाल करते हैं जबकि नियम के तहत कोई भी मेडिकल विद्यार्थी परिसर में निजी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकता है। इसको लेकर विगत दिनों कुछ छात्र-छात्राओं को चेतावनी भी दी गई थी। अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने एक छात्र पर कार्रवाई करते हुए उसे छात्रावास से बाहर कर दिया है। 

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के सामने पूर्व में यह मामला गया था कि मेडिकल कॉलेज परिसर में विद्यार्थी निजी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

इसी क्रम में एमबीबीएस साल 2021 बैच का छात्र दीपक सिंह रौतेला दो पहिया के साथ ही चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करता था। तीन अगस्त को उसकी स्कूटी को छात्रावास से गार्ड ने जब्त किया था। जिसे उसने जबरन छुड़ा लिया और भाग गया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए उक्त छात्र को छात्रावास से बाहर कर दिया गया है। 

ताजा समाचार