Kanpur News: उगाही करने वाले पत्रकारों की खैर नहीं...अब रेलवे से वसूली करने वालों की मांगी जानकारी
कानपुर में रेलवे से वसूली करने वालों की जानकारी मांगी
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस ने रेलवे अफसरों को पत्र भेजकर कहा है कि बीते एक साल में किसी कथित पत्रकार या यूट्यूबर ने किसी अधिकारी को धमकाकर वसूली की हो या फिर धन वसूली का दबाव बनाया हो, इसकी तत्काल सूचना दें।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पत्र आने के बाद अनुभाग प्रमुखों से रिपोर्ट मांगी हैं। पार्सलघर, रिजर्वेशन, पार्किंग के अलावा रेलवे जमीन पर कब्जे करने में कथित पत्रकारों की संलिप्तता जांची जाएगी।
प्लॉट में लगा पत्रकार का बोर्ड, पुलिस का छापा
रविवार रात हनुमंत विहार पुलिस ने उस्मानपुर स्थित एक प्लॉट में छापेमारी की। छापेमारी में अभिषेक शर्मा पत्रकार के नाम से बोर्ड लगा मिला। छापेमारी के दौरान पुलिस को प्लॉट में कोई नहीं मिला। इलाकाई लोगों ने बताया कि प्लॉट पर काफी समय से बोर्ड लगा हुआ है। डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच एसीपी नौबस्ता को सौंपी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।