अभय हत्याकांड: Unnao में नामजद आरोपियों के खिलाफ संलिप्तता होने पर होगी कार्रवाई...जानिए पूरा मामला

अभय हत्याकांड में अन्य नामजद आरोपियों की पुलिस कर रही है जांच

अभय हत्याकांड: Unnao में नामजद आरोपियों के खिलाफ संलिप्तता होने पर होगी कार्रवाई...जानिए पूरा मामला

उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी अंतर्गत कृष्णा नगर स्थित अंशिका अपार्टमेंट में डिजिटल मार्केटिंग का काम करने वाले युवक की अपहरण के बाद हत्या कर शव फेंका गया था। हत्या के नौवे दिन उसका शव हरदोई गोमती नदी से बरामद हुआ था। 

पुलिस ने मुख्य आरोपितों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा है। वहीं अन्य नामजद आरोपियों में पुलिस जांच में जुटी है। उन्नाव एसपी ने बताया कि साक्ष्य मिलने पर नामजद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

मूलरूप से कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र 25/ ईडब्ल्यूएस बर्रा 2 निवासी चौबीस वर्षीय अभय त्रिपाठी पुत्र स्व. जनार्दन त्रिपाठी अपनी पत्नी दिव्या त्रिपाठी के साथ गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर स्थित अंशिका अपार्टमेंट में किराये पर रहता था। 25 जुलाई को अपने दोस्त तुषार के साथ घर से निकला। जिसके बाद से वह लापता हो गया। काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। 

जिस पर 27 जुलाई को पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तुषार, रोहित, सौरभ, प्रदीप, अनिरूद्ध के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने गगनी खेड़ा में रहने वाले तुषार उर्फ अमन व उसके मौसेरे भाई शुभम से कड़ाई से पूछताछ की। जिस पर उन्होंने हत्या कर शव हरदोई गोमती नगर में फेंकने की बात कही। जिस पर पुलिस ने शव बरामद करने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है। 

वहीं अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ पुलिस को अभी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। इस बाबत एसपी उन्नाव सिद्धार्थ शंकर मीना ने बताया कि नामजद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच के दौरान अगर अभय की हत्या में उनकी संलिप्तता पाई जाती है तो नामजद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन का तीसरा सोमवार आज...स्नान के बाद भक्त कर रहे भोले बाबा के दर्शन, जयघोष से गूंज उठे मंदिर