रुद्रपुर: पाक कोड नंबर से फिर आई विहिप नेता को धमकी भरी कॉल

रुद्रपुर: पाक कोड नंबर से फिर आई विहिप नेता को धमकी भरी कॉल

रुद्रपुर, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के पूर्व महानगर अध्यक्ष को एक बार फिर पाकिस्तान कोड नंबर से धमकी भरी कॉल आने का मामला सामने आया है। विहिप नेता का कहना था कि व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से एक बार फिर परिवार सहित हत्या किए जाने की धमकी मिली है। जिसकी सूचना दूसरी बार कोतवाली पुलिस को दी गई है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-21 रंपुरा बस्ती निवासी विहिप धर्म प्रचार के पूर्व महानगर अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ बिट्टू ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तीन अगस्त 2024 की सुबह मोबाइल पर व्हाटसअप कॉल आयी। जिसका कोड पाकिस्तान है और  व्हाट्सएप कॉलर की पुलिस वर्दी में डीपी लगी है। कॉलर ने अभद्रता करते हुए पहले धमकाया और फिर जल्द परिवार सहित हत्या करने की धमकी दी और कॉल काट दी।

विहिप नेता बिट्टू शर्मा का कहना था कि 23 मई 2024 को भी पाक कोड नंबर से पहली कॉल आई थी, लेकिन इस बार  व्हाट्सएप  कॉल का नंबर अलग है। उन्होंने बताया कि वह समय-समय पर हिंदू समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से आवाज उठाते रहते हैं। यही कारण हो सकता है कि उन्हें धमकियां मिल रही होगी। शिकायतकर्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि तहरीर आने के बाद नंबर की जांच की जा रही है। जल्द ही जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।