Paris Olympics 2024 : तीसरे मेडल से चूकीं मनु भाकर, 25 मीटर पिस्टल में मिली चौथी पोजीशन
शेटराउ (फ्रांस)। पेरिस ओलंपिक के आठवें दिन यानी 3 अगस्त (शनिवार) को भी भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर पेरिस ओलंपिक खेलों की 25 मीटर महिला स्पोर्ट्स पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में शनिवार को चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं। मनु ने आठ महिलाओं के फाइनल में 28 का स्कोर किया और इस खेलों में पदकों की हैट्रिक पूरी करने से चूक गईं। वह शूट-ऑफ में हंगरी की कांस्य पदक विजेता वेरोनिका मेजर से हार गईं।
इससे पहले उन्होंने गुरुवार को प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया था। पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर इससे पहले दो कांस्य पदक हासिल कर इतिहास रच चुकी हैं। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा में पोडियम स्थान हासिल किया था।
हरियाणा की 22 साल की भाकर ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय निशानेबाज हैं। आज उनसे पूरा देश तीसरे पदक की उम्मीद लगाये था मगर एलीमिनेशन राउंड के बाद वह अंतिम चार में ही अपना स्थान बना सकी।
ये भी पढे़ं : ओलंपिक सेमीफाइनल में Lakshya Sen को विक्टर एक्सेलसन के खिलाफ करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन