संभल: कांवड़िये पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने किया हमला, कांवड़ खंडित

संभल: कांवड़िये पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने किया हमला, कांवड़ खंडित

संभल, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र मुहल्ला फतेहउल्ला सराय चौराहे पर कांवड़ लेकर जल चढ़ाने प्रकटेश्वर महादेव मंदिर फतेहपुर भाऊ जा रहे पिता-पुत्र पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति ने डंडे से हमलाकर घायल कर दिया। जिससे कांवड़ भी कंधे से सड़क पर गिरकर खंड़ित हो गई। रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कबीर की सराय निवासी हरकिशोर का बेटा बृजेश मोहल्ला के ही लोगों के साथ गुरुवार की शाम हरिद्वार से कांवड़ में जल लेकर हरिद्वार से घर आया था। शुक्रवार की सुबह बृजेश अपने परिजनों के साथ मोहल्ला अल्लनपुर से होते हुए नखासा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर भाऊ में स्थित प्रकटेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने जा रहा था।

 बृजेश कांवड़ लेकर जैसे मुहल्ला फतेहल्लाह सराय मे संभल हसनपुर मार्ग पर चौराहे के पास पहुंचा तो चौराहे के पास चार-पांच दूसरे समुदाय के लोग बैठे हुए थे। इससे पहले बुजेश कुछ समझ पाता एक व्यक्ति ने आकर बृजेश पर डंडे से हमला कर दिया। बृजेश को बचाने पर व्यक्ति ने हरकिशोर के साथ भी मारपीट की। मारपीट की वजह से बृजेश के कंधे पर रखी कांवड़ सड़क पर गिरकर खंडित हो गई। 

हरकिशोर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट कर रहा व्यक्ति कह रहा था कि जब हमारे मुहर्रम नहीं निकले तो तुम कांवड़ क्यों निकाल रहे हो। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मुहल्ला दिल्ली दरवाजा निवासी बदूद को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: अवैध कटान में टिकरी रेंज के रेंजर निलंबित, DFO की जांच में दोषी मिलने पर हुई कार्रवाई

ताजा समाचार

Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान
Budaun News : बदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियोंमें क्यों हो गई पटका-पटकी, छक्के छूट गए
Kushinagar News | कुशीनगर पुजारी हत्याकांड पर सियासी बवाल, BJP MLA का पुलिस को सपोर्ट, भड़की Congress
Bareilly News : बरेली में भांजे के घर जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत, भांजा गंभीर घायल
Ayodhya News | मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का Nomination, क्या बोले सपा MP अवधेश प्रसाद?