लखीमपुर खीरी: प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या, बदहवास होकर पति ने भी लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस
धौरहरा/ईसानगर (खीरी), अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र के गणेशपुर कुर्तैइया गांव में शराबी पति आए दिन अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था, जिससे क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसे देख पति ने भी खेत मे लगे आम के पेड़ की डाल से रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ईसानगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर कुर्तैइया गांव निवासी लाल विक्रम (48) जो शराबी प्रवृत्ति का बताया जाता है। शुक्रवार दोपहर खाना बनाने को लेकर पत्नी कुशमा (45) से कहासुनी हो गई, जिससे गुस्से में लाल विकक्रम ने पत्नी की पिटाई कर दी और घर के बाहर निकल गया। भाई लाल मोचन के मुताबिक इससे क्षुब्ध होकर उसकी पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब लाल विक्रम घर लौटा तो पत्नी को फांसी पर लटका देख बदहवास हो गया।
पहले उसने पत्नी के शव को फंदे से उतार जमीन पर लिटाया, फिर वह बदहवास गांव के बाहर भागते हुए गया और गांव के ही कौशल के गन्ना के खेत में लगे आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लाल विक्रम के भाई लाल मोचन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह ने बताया शराबी पति से तंग आकर पहले पत्नी ने आत्महत्या की, फिर बदहवास पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।