कासगंज: विद्यार्थी परिषद ने किया भोजन वितरण का विरोध, डीएम की गाड़ी का किया घेराव, जिला प्रशासन से की यह मांग...
कासगंज, अमृत विचार। सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में मध्यान्ह भोजन खाकर विद्यार्थियों की हालत बिगड़ जाने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में आक्रोश पनप गया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि संस्था की मनमानी पर रोक लगाई जाए।
हालांकि, कार्यकर्ता जब जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे तो जिलाधिकारी किसी आवश्यक कार्य से निकल रही थीं। इधर कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अनदेखी की और अनसुना कर दिया। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए डीएम की गाड़ी के आगे बैठ गए और कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री तेजेंद्र लोधी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का प्रयास किया, लेकिन जिलाधिकारी ने ज्ञापन नहीं लिया है और दूसरी गाड़ी में बैठकर भी कहीं चली गईं। हालांकि, जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि जरूरी कार्य से अधिकारी व्यस्त रहे।
इधर कार्यकर्ता डीएम की गाड़ी के सामने बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 56 विद्यार्थी बीमार हो गए, लेकिन जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। तत्काल कार्रदायी संस्था की मनमानी पर रोक लगाई जानी चाहिए और संस्था की ओर से भोजन वितरण नहीं कराया जाना चाहिए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि संबंधित संस्था के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। उसका अनुबंध खत्म किया जाए और 5 दिन में समस्या का समाधान निकाला जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे और काफी देर तक नारेबाजी करते रहे।
हम जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन जिलाधिकारी को कहीं जाना था। कार्यकर्ताओं में आक्रोश था। इसलिए जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने बैठकर दो घंटे तक धूप में आंदोलन किया। बाद में अपर जिलाधिकारी ने हमारा ज्ञापन लिया और भरोसा दिया है कि संबंधितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जब तक कार्रवाई नहीं होगी विद्यार्थी परिषद अपना संघर्ष जारी रखेगी।- तेजेंद्र लोधी, प्रदेश सह मंत्री विद्यार्थी परिषद
यह भी पढ़ें- कासगंज: छोटे भाई की पत्नी को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल, महिला को जिला अस्पताल से हायर सेंटर किया गया रेफर