Rampur News : मामा ने तीन वर्षीय भांजे के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस ने बालक को मेडिकल के लिए भेजा, आरोपी गिरफ्तार

Rampur News : मामा ने तीन वर्षीय भांजे के साथ किया कुकर्म, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पुलिस की गिरफ्त में कुकर्म का आरोपी ।

स्वार, अमृत विचार। मामा ने जंगल में ले जाकर तीन वर्षीय भांजे के साथ कुकर्म कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बालक को मेडिकल के जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामा-भांजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह घटना कोतवाली के एक गांव की है। बुधवार की शाम नगर पंचायत नरपतनगर निवासी कुर्बान अली कोतवाली के एक गांव निवासी अपनी सगी बहन के घर गया था। बहन के तीन वर्षीय बेटे को घर से बहला-फुसला कर बाइक बैठा जंगल में ले गया। वहां उसने भांजे के साथ कुकर्म किया। इसके बाद आरोपी भांजे को जंगल में रोता बिलखता छोड़ फरार हो गया। काफी देर तक बालक के घर वापस न आने पर परिजनों ने तलाश किया। तब वह जंगल मेंखून से लथपथ हालत में रोता-बिलखता मिला।

परिजन बालक को घर ले आए। तब बालक ने परिजनों को मामा की करतूत बताई। बच्चे की बात सुनकर माता-पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद परिजन उसे लेकर कोतवाली पहुंचे। पीड़ित के पिता ने अपने साले कुर्बान अली के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर बालक को मेडिकल के लिए भेज दिया। शुक्रवार को पुलिस ने बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।

भांजे से कुकर्म करने से पूर्व दो बालकों का किया था अपहरण
भांजे से कुकर्म करने से पूर्व आरोपी दो बालकों का अपहरण करके जंगल में ले गया था। मगर बालक आरोपी से हाथापाई कर उसके हाथ पर काटकर भाग गए थे। बुधवार को कोतवाली के एक गांव निवासी ममेरे-फुफेरे आठ वर्षीय भाई जिला सहकारी बैंक के निकट कांवड़ियों के जत्थे को देख रहे थे। इस दौरान आरोपी कुर्बान अली भी वहां पहुंच गया। वह दोनों बालकों का अपहरण करके जंगल में ले गया था। आरोपी के इरादों को भांपकर बच्चों ने उससे हाथापाई शुरू कर दी। वह आरोपी के हाथ पर दांत से काटकर भाग गए। इसके बाद  आरोपी ने तीन वर्षीय सगे भांजे को अपनी हवस का शिकार बना डाला।

ये भी पढ़ें : रामपुर : पालिका की टीम ने हटवाया अतिक्रमण, कार्रवाई से लोगों में मची खलबली

ताजा समाचार

50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
लखनऊः बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग... इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी, डांस-आतिशबाजी का VIDEO VIRAL