हल्द्वानी: शहर में रेप की घटना से भड़की महिलाएं, आरोपी ऑटो चालक को फांसी देने की मांग 

हल्द्वानी: शहर में रेप की घटना से भड़की महिलाएं, आरोपी ऑटो चालक को फांसी देने की मांग 

हल्द्वानी, अमृत विचार।  शहर में विगत दिनों ऑटो चालक द्वारा आंशिक रुप से मानसिक दिव्यांग नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर शहर में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं।

वहीं आज विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एकजुट होकर एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन किया और आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि आज समाज में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार को कड़ा रुख अख्तियार करना होगा और दुष्कर्मियों को फांसी की सजा से कम सजा नहीं होनी चाहिए।