ओवर स्पीडिंग : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो की मौत
बेटा गंभीर रूप से घायल लखनऊ रेफर, पति बाल बाल बचा
बहराइच, अमृत विचार। नानपारा बहराइच मार्ग पर गुरुवार को देर शाम को एक धार्मिक स्थल से वापस आ रहे बाइक सवार मां बेटे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी।घटनास्थल पर बाइक पर बैठी महिला की मौत हो गई। जबकि उसका पति और बेटा आंशिक रुप से जख्मी हो गया।वही, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार एक मजूदर की भी मौत हो गई। इसी चालक मौके से भाग निकला।
कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी रुबीना (45) पति अब्दुल शाहिद ओर बेटे जाफर (19) के साथ बाइक में बैठकर सच्चे पीर सैलानी स्थल से वापस घर आ रही थी। नानपारा बहराइच मार्ग पर पीछे से आ रही तेज रफ्ता ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में रुबीना की मौके पर ही मोत हो गई। वही, ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर की भी मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता-पुत्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद महिला और मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अलोक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भाग निकला है। मजूदर की शिनाख्त कराई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह और सपा के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने जिला अस्पताल पहुंच कर जाफर को सांत्वना देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर हुड़दंग : अब तक 16 हुड़दंगी गिरफ्तार, अधिकारियों पर सख्त रुख अख्तियार