हल्द्वानी: परीक्षकों की गड़बड़ी से एमबीपीजी के छात्रों को मिले शून्य अंक

हल्द्वानी: परीक्षकों की गड़बड़ी से एमबीपीजी के छात्रों को मिले शून्य अंक

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम के द्वितीय व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका को जांचने में काफी गड़बड़ियां हुई हैं। बीए तृतीय वर्ष के समाजशास्त्र की उत्तर पुस्तिका में परीक्षक ने प्रत्येक उत्तरों को चेक किए बिना सीधे काट दिया है और विद्यार्थियों को शून्य अंक प्रदान किये गए हैं।

विद्यार्थियों की ओर से आरटीआई के माध्यम से उत्तरपुस्तिकाएं मंगाने के बाद इसका खुलासा हुआ। यह भी देखा गया कि उत्तरपुस्तिका में परीक्षक ने उत्तरों को चेक करने के बाद अंक नहीं दिए हैं। कॉलेज के विद्यार्थियों ने इस संबंध में गुरुवार को प्राचार्य एनएस बनकोटी के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय को पत्र भेजा।

विद्यार्थियों ने कहा कि परीक्षकों की गलती के कारण जिन विद्यार्थियों का परीक्षाफल खराब हुआ है, उन्हें औसतन प्रणाली से पास किया जाए। साथ ही परीक्षाफल ठीक न होने तक  विश्वविद्यालय की ओर से बैक परीक्षा में रोक लगाई जाए और जिन विद्यार्थियों ने आरटीआई लगाई है, उनकी उत्तरपुस्तिकाएं शीघ्र से शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। एमबीपीजी के छात्रों ने समस्त मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में यश कुमार, उमाशंकर तिवारी, चंदन सिंह मेवाड़ी, गौतम सिंह, मयंक प्रसाद, प्रियांशु तिवारी, रूद्रप्रताप सिंह और बादल सिंह आदि उपस्थित रहे। 

स्नातकोत्तर में सीटें बढ़ाने की मांग
एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने स्नातकोत्तर पीजी कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग की है। छात्रों ने गुरुवार को प्राचार्य एनएस बनकोटी को सीटें बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पीजी में प्रवेश को लेकर काफी छात्र-छात्राएं परेशान हैं। कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य स्नातक कॉलेजों से भी छात्र-छात्राएं पीजी में प्रवेश लेने के लिए आते हैं जिससे शासन की ओर से निर्धारित सीटें कम पड़ जाती हैं और विद्यार्थियों को प्रवेश से वंचित रहना पड़ता है। छात्रों ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी इस संबंध में संघर्ष किया है जिसके बाद शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने सीटें बढ़ाने का आश्वासन दिया था। ज्ञापन देने वालों में उमाशंकर तिवारी, दीपक पलडिया, दिनेश उप्रेती, सुजल और अभिषेक दुमका शामिल थे।

ताजा समाचार

लखनऊ: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, ईंट से मुंह कुचला, मृत समझ भागे दरिंदे
वाराणसी:  मजदूर की बेटी जाएगी इसरो, अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा हैं श्वेता सत्ते
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना