हल्द्वानी: बनभूलपुरा से गोरापड़ाव तक तलाशा, नहीं लगा रिजवान का पता

हल्द्वानी: बनभूलपुरा से गोरापड़ाव तक तलाशा, नहीं लगा रिजवान का पता

हल्द्वानी, अमृत विचार। बारिश से उफान पर आए इंद्रानगर नाले में बहे 8 साल के मासूम रिजवान का गुरुवार को भी सुराग नहीं लगा। बुधवार शाम से उसे एसडीआरएफ, पुलिस और दमकल के 29 जवान तलाश रहे हैं। बनभूलपुरा से शुरू हुई तलाश कई इलाकों से होती हुई गोरापड़ाव तक पहुंच चुकी है और आगे भी उसकी तलाश जारी है। 

शनि बाजार इंद्रानगर निवासी हसनैन का 8 वर्षीय बेटा रिजवान बुधवार शाम करीब 5 बजे घर से निकाला था। परिजनों ने उसे पास की दुकान से चीनी खरीद कर लाने के लिए कहा था। वह पास ही रहने वाले बच्चे के साथ शनि बाजार नाले के किनारे-किनारे जा रहा था और तभी अनियंत्रित होकर रिजवान नाले में गिर गया।

साथ चल रहे बच्चे ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसकी तलाश शुरू की। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार, टीम के साथ बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसडीआरएफ और दमकल की टीमें मौके पर पहुंच गई। रिजवान की देर शाम तक तलाश की गई, लेकन कुछ पता नहीं लगा।

रात होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया। गुरुवार सुबह पुलिस के 15, एसडीआरएफ के 8, और दमकल के 6 जवान गुरुवार को अलग-अलग टीमें बनाकर दोबारा सर्च अभियान शुरू किया। बनभूलपुरा से तीनपानी, जयपुर बीसा और गोरापड़ाव तक टीमों ने नहर और नाले खंगाल डाले, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 


टीमें लगातार तलाश कर रही हैं। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष की निगरानी में सर्च अभियान चल रहा है। दो दिन से लगातार की जा रही तलाश के बावजूद अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। -नितिन लोहनी, सीओ सिटी


घटना स्थल से फिर शुरू होगा सर्च अभियान
सर्च टीम ने हर संभावित स्थान पर रिजवान की तलाश कर ली है। अब जिस स्थान पर रिजवान डूबा था, वहां से दोबारा तलाशी अभियान की शुरुआत की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बच्चा कहीं मलबे के नीचे भी दबा हो सकता है। अनुमान यह भी है कि उफान पर होने की वजह से नाला बच्चे को अपनी परिधि के बाहर भी बहा सकता है। इसे देखते हुए नाले के आस-पास भी उसकी तलाश की जा रही है। 

ताजा समाचार

लखनऊ: किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, ईंट से मुंह कुचला, मृत समझ भागे दरिंदे
वाराणसी:  मजदूर की बेटी जाएगी इसरो, अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा हैं श्वेता सत्ते
जम्मू-कश्मीर: राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी ढेर
Kanpur Train Incident: इमरजेंसी ब्रेक पर सहम गए यात्री, मची चीख-पुकार...बोले- घबराहट होने पर बाहर झांका, हर तरफ अंधेरा ही आया नज़र
कानपुर में अब फर्रुखाबाद रूट पर कालिंद्री एक्सप्रेस पलटाने की साजिश...तेज धमाका सुन लोको पायलट ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक, दो लोगों के भागने की आशंका
10 तस्वीरों में देखें Kanpur में ट्रेन हादसा: कालिंदी एक्सप्रेस को अनवरगंज-कासगंज रूट पर पलटाने की साजिश...एक माह के अंदर तीसरी घटना