35 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, घर छोड़कर हुए फरार, विरोध बढ़ा तो मंदिर में रचा ली शादी

35 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, घर छोड़कर हुए फरार, विरोध बढ़ा तो मंदिर में रचा ली शादी

मऊ/लखनऊ, अमृत विचार। यूपी के मऊ जिले की अजब-गजब प्रेम कहानी चर्चा मे है। यहां एक 70 साल के  बुजुर्ग को 35 साल की बहू से इश्क हो गया। आंखों-आंखों में हुआ इश्क इतना आगे बढ़ गया की दोनों घर परिवार छोड़ने को तैयार हो गए। उनकी मोहब्बत का असर गृहस्थ जीवन पर पड़ने लगा और परिवार के लोग परेशान होने लगे। दोनों के बच्चों और घरवालों ने विरोध करना शुरु किया। बंदिशें बढ़ती देख दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। करीब दस दिन गायब रहने के बाद लौटे और गांव के पास स्थित मंदिर में जाकर एक दूसरे को जयमाला पहनाकर शादी रचा ली। इनके शादी की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मामला मऊ जिले के नदवासराय क्षेत्र स्थित सरायसादी गांव का है। यहां के निवासी 70 वर्षीय हरिशंकर गांव का कोटेदार है। हरिशंकर के 5 बेटे हैं और सभी का भरापूरा परिवार है। रिश्ते में बहू लगने वाली हरिशंकर की 35 वर्षीय प्रेमिका के परिवार में भी पति और बच्चे हैं। दोनों के बीच कब प्यार परवान चढ़ने लगा किसी को भनक नही लगी। इसकी सुगबुगाहट हुई तो दोनों के बच्चों और परिजनों ने आपत्ति जताई। आपत्ति धीरे-धीरे विरोध में बदलता देख दोनों ने घर छोड़ने का फैसला कर लिया। करीब 10 दिन पहले दोनों चुपके से घर से निकल गए। घरवालों ने तलाश की लेकिन दोनों का कहीं पता नही चला। 

अनोखी शादी को गांव वालों ने मोबाइल में कैद कर किया वायरल

परिवार और समाज के विरोध को नजरअंदाज करते हुए तीन दिन पहले दोनों गांव वापस लौट आए। घर आने से पहले दोनों मदिर पहुंचे। इसकी जानकारी होते ही गांव वाले भी पीछे-पीछे मंदिर गए। वहां दोनों ने माथा टेका। इसके बाद महिला ने हाथ में लिए पॉलीथीन से फूलों की माला निकाली। एक माला खुद लिया और दूसरा हरिशंकर को दिया। दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाया। हरिशंकर ने जेब से सिंदूर निकाला और महिला की मांग भरकर आखिरी रश्म पूरी की। इस दौरान गांव वालों ने उनकी इस अनोखी शादी का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें:- गोमती नगर हुड़दंग पर सीएम योगी हुए सख्त, सदन में कहा- आरोपियों के लिये सद्भावना एक्सप्रेस नहीं बुलेट ट्रेन चलेगी