रुद्रपुर: सिडकुल में दुकान नहीं लगाने देने से रेहड़ी, खोमचे वालों में आक्रोश, प्रदर्शन

रुद्रपुर: सिडकुल में दुकान नहीं लगाने देने से रेहड़ी, खोमचे वालों में आक्रोश, प्रदर्शन

रुद्रपुर, अमृत विचार। सिडकुल क्षेत्र में दुकान लगाने पर रोक लगने से रेहड़ी और खोमचे वालों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में दुकान वालों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने एसडीएम व आरएम सिडकुल मनीष बिष्ट से मुलाकात की और राहत देने की मांग की। वहीं एसडीएम व आरएम ने मुख्यालय स्तर से आदेश का हवाला देते हुए राहत देने से इंकार कर दिया।

गुरुवार को भाजपा नेता राधेश शर्मा के नेतृत्व में सिडकुल में रेहड़ी, फड़ व साइकिल पर सामान बेचने वाले कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कहा कि सिडकुल प्रशासन दुकान लगाने पर रोक लगा दी है। जबकि वे पिछले कई वर्षों से सिडकुल क्षेत्र में दुकान लगाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं।

दुकान नहीं लगने से अब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इस दौरान भाजपा नेता राधेश शर्मा, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता ने एसडीएम व सिडकुल आरएम से वार्ता की। उन्होंने कहा कि ऊपर से आदेश हैं तो वह कुछ नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में डीएम साहब से बात करें।

इस बीच भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने डीएम उदयराज सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वह एसडीएम व आरएम से कहेंगे कि 10 दिन तक दुकानदारों को कुछ न कहें। इसके साथ ही भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव सुभाष चंद्रा से भी बात की। उन्होंने कहा कि इन दुकानदारों को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा। गरीबों की रोजी-रोटी नहीं छीनने देंगे। इस अवसर पर रामकुमार प्रजापति, रजन डे, नरेंद्र सिंह, हरिओम, प्रदीप कुमार, नेत्र राम, चंद्रसेन प्रजापति, सुशील, राजेश, संजीव, राजेंद्र, अभिषेक, सुरेश, संजय समेत कई लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार