गोंडा: 16 नाबालिग लड़कियों को ट्रेनिंग के बहाने ले जा रही संस्था के खिलाफ RPF थाने में "मानव तस्करी" का केस दर्ज
दो दिन पहले रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में मिली थी लड़कियां

गोंडा, अमृत विचार। दो दिन पहले 29 जुलाई की रात गोंडा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में मिली 16 नाबालिग लड़कियों के मामले में R.P.F. ने वैल्यू शॉप नाम की संस्था के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज किया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह सीधे तौर पर मानव तस्करी से जुड़ा मामला है और भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 143 के सब सेक्शन के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल ने 29 जुलाई की रात गोंडा प्लेटफार्म पर खड़ी 16 नाबालिग लडकियों बरामद किया था। इन लड़कियों को नेटवर्किंग कंपनी में ट्रेनिंग दिलाने के बहाने बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने शंका होने पर लड़कियों से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पायी थी। उन्हे यह भी पता नहीं था कि कि वह वास्तव में कहां जा रही है। पूछताछ में लड़कियों ने अलग अलग बयान दिया था। किसी ने पटना तो किसी ने मोतिहारी या कटिहार जाने की बात कही थी।
पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया था। दूसरे दिन चाइल्ड लाइन संस्था ने सभी बच्चियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया था। यहां से सभी को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया था। अब पुलिस ने इस मामले मे वैल्यू संस्था नाम की संस्था के खिलाफ मानव तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 143 व उपाधारा के तहत वैल्यू संस्था नाम की कंपनी के खिलाफ मानव तस्करी का केस दर्ज किया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
गोंडा:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 1, 2024
16 नाबालिग लड़कियों को ट्रेनिंग के बहाने ले जा रही संस्था के खिलाफ R.P.F. थाने में "मानव तस्करी" का केस दर्ज
दो दिन पहले रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में मिली थी लड़कियां pic.twitter.com/aCU95p2Mgf
ये भी पढ़ें- भाजपा में शामिल हो सकती हैं राज्यसभा से इस्तीफा देने वाली बीजद नेता ममता मोहंता