UP News: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी से गुजरने वाली 42 ट्रेनें निरस्त, चलेंगी स्पेशल ट्रेने

UP News: कांवड़ यात्रा के चलते यूपी से गुजरने वाली 42 ट्रेनें निरस्त, चलेंगी स्पेशल ट्रेने
demo image

लखनऊ, अमृत विचार: कांवड़ यात्रा के बीच यूपी से गुजरने वाली 42 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ-देहरादून रेल रूट पर सात अगस्त तक यात्रियों को इस ट्रेनों के निरस्त होने से परेशानी उठानी पड़ेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान लखनऊ से बरेली होते हुए गुजरने वाली 42 ट्रेनों को निरस्त और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रोजा यार्ड में रिमॉडलिंग के कारण दिल्ली-लखनऊ और लखनऊ देहरादून रेल रूट पर सात अगस्त तक परेशानी रहेगी। ब्लॉक के कारण 54 ट्रेनों के प्रभावित होने से बरेली से अलग-अलग दिशाओं को जाने वाले रोजाना 20 हजार से अधिक यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।

ब्लॉक के कारण जिन ट्रेनों को निरस्त और डायवर्ट किया गया है। उनमें ज्यादातर बरेली होते हुए पूर्वांचल, बिहार, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, जम्मू और उत्तराखंड जाने-आने वाली ट्रेनें हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली-मुरादाबाद-हरिद्वार, बरेली-मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर सड़क मार्ग पर भारी वाहनों समेत रोडवेज बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। इसके चलते बसों में किराये के साथ यात्रा में लगने वाला समय भी बढ़ गया है। साथ ही अन्य ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को होगी। सबसे ज्यादा समस्या बरेली-दिल्ली, बरेली-हरिद्वार-देहरादून रूट पर है।

अगस्त के पहले सप्ताह तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस, 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पांच और 22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस को छह अगस्त तक निरस्त कर दिया गया है। 15119/20 जनता एक्सप्रेस, 14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस, 12491/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15211/12 जननायक एक्सप्रेस, 15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस, 15531/32 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 15655/56 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस, 22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस, 15909/10 अवध असम एक्सप्रेस, 15904/03, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस, 22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस, 4603/04 गरीबरथ एक्सप्रेस, 15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को पहले ही पांच, छह और सात अगस्त तक निरस्त किया जा चुका है।

स्पेशल ट्रेन

लखनऊ रेल मंडल ने चार स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ये चारों ट्रेन लखनऊ स्टेशन से होकर गुजरेंगी। उत्तर रेलवे प्रबंधक रेखा शर्मा का कहना है कि विशेष ट्रेनों के लिए यह शेड्यूल जारी किया गया है। 5 अगस्त से 29 सितंबर तक चलेंगी। 04137, ग्वालियर जंक्शन से बरौली जंक्शन तक रविवार और बुधवार को चलेगी। 04318, बरौनी जंक्शन से ग्वालियर जंक्शन तक सोमवार और गुरुवार 5 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगी। ट्रेन में सेकेंड एसी के 11, एसी कुर्सी कोच की 2, स्लीपर कुर्सी कोच के 3 कोच और 18 डिब्बे लगाए जाएंगे।

लखनऊ मंडल से होकर गुजरने वाली ग्रीष्म कालीन विशेष ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए गए


- ट्रेन नंबर 09195 वड़ोदरा जं.- मऊ जं. - ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन- 28 सितंबर तक (प्रत्येक शनिवार)
- ट्रेन नंबर 09196 मऊ जं. - वड़ोदरा जं. ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन -29 सितंबर तक (प्रत्येक रविवार)
- ट्रेन नंबर 09417 अहमदाबाद जं. - दानापुर ग्रीष्मकालीन विशेष- 30 सितंबर तक (प्रत्येक सोमवार)
- ट्रेन नंबर 09418 दानापुर- अहमदाबाद जं.- ग्रीष्मकालीन विशेष- एक नवंबर तक (प्रत्येक मंगलवार)
- ट्रेन नंबर 09406 पटना जं. साबरमती ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 26 सितंबर तक (प्रत्येक गुरुवार)
- ट्रेन नंबर 09525 हापा-नाहरलगुन ग्रीष्मकालीन विशेष - 25 दिसंबर तक (प्रत्येक बुधवार)
- ट्रेन नंबर 09526 नाहरलगुन- हापा ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन- 28 दिसंबर तक (प्रत्येक शनिवार)
- ट्रेन नंबर 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 25 दिसंबर तक (प्रत्येक बुधवार)
- ट्रेन नंबर 09184 बनारस- मुम्बई सेन्ट्रल ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 27 दिसंबर तक (प्रत्येक शुक्रवार)

यह भी पढ़ेः भुवनेश्वर की मौजूदगी से लखनऊ फाल्कन्स को मिली मजबूती, 25 अगस्त से इकाना स्टेडियम शुरू होंगे मुकाबले