Video: लखनऊ में बारिश से बिगड़े हालात, विधानभवन-नगर निगम समेत पूरे शहर में भरा पानी-सुरक्षित गेट से निकाले गए CM योगी
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एक घंटे की जोरदार बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है, लेकिन इस बारिश से पूरे शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं। आलम ये है कि विधानभवन, नगर निगम मुख्यालय, हजरतगंज की मुख्य सड़क समेत तकरीबन पूरे शहर में पानी भरा हुआ है। यहां तक कि विधानमंडल सत्र में शामिल सीएम योगी आदित्यनाथ को कड़ी सुरक्षा के बीच विधानभवन के गेट नंबर 1 से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बुधवार को हुई तेज बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी। लोगों को जलभराव से निजात दिलाने वाले निगम के खुद के मुख्यालय में घुटनों तक पानी भर गया। कई कर्मचारी अनहोनी के डर से बारिश के बीच ही मुख्यालय छोड़कर चले गए। लोगों का कहना है कि राजधानी में सीवर सफाई केवल कागजों तक ही सीमित है। बारिश के बाद कमोबेश हर साल इसी स्थिति का सामना जनता को करना पड़ता है।
वहीं दूसरी तरफ विधानभवन परिसर में भी बारिश का पानी जमा हो गया। जिस लाउंज से होकर विधायक सदन की कार्यवाही में सम्मिलित होते हैं वो पानी से भर गया। सुरक्षा में लगे कमांडों भी इसी पानी के बीच से निकलने को मजबूर दिखे। विधानभवन में पानी भरने से सत्र की कार्यवाही में शामिल सीएम योगी को गेट नंबर 7 की जगह गेट नंबर 1 से निकाला गया। बारिश के बीच ट्रैफिक जाम भी राजधानी के लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की लम्बी कतारें लगी हुई हैं। जबकि सड़क पर भरे पानी के चलते पैदल निकलने वालों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर का प्रमुख चौराहा हजरतगंज तालाब में तब्दील हो गया है।
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 31, 2024
विधानसभा में जलभराव के कारण यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को गेट नंबर 1 से निकाला गया@myogiadityanath @myogioffice @UPVidhansabha #Lucknow #UttarPradesh pic.twitter.com/Qj6VsNEaJm
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 31, 2024
मूसलाधार बारिश से नगर निगम मुख्यालय में पानी भरा
किसी तरह दफ्तर से निकले अधिकारी कर्मचारी@CentreLucknow #Lucknow #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/EXw8zuqFfa
लखनऊ
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 31, 2024
बारिश के बाद नगर निगम के के दावों की खुली पोल
हजरतगंज चौराहा बना तालाब, हुआ भारी जलभराव
राजधानी में सीवर सफाई न होने का खामियाजा भुगत रही जनता@myogiadityanath @myogioffice @UPGovt@AdminLKO #AmritVichar #UPNews pic.twitter.com/75rZ85J5Mg
ये भी पढ़ें -NHM: संविदा कर्मचारियों ने घेरा डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आवास, कहा-आदेश के बाद भी नहीं मिला सेवा विस्तार