प्रयागराज में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना-उमस भरी गर्मी से मिली राहत-Video
प्रयागराज, अमृत विचार। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस के बाद मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिली है। बुधवार को करीब 1 घंटे हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हुआ, वहीं शहर की सड़कें पानी से भर गईं।
बीते कई दिनों भीषण गर्मी, तेज धूप से उमस बढ़ गयी थी। गर्मी से लोग बेहाल हो रहे थे। मंगलवार और बुधवार को हुई तेज बारिश और हवाओं से मौसम सुहावना हो गया। वहीं बारिश के दौरान नालियों के जाम होने के कारण लोगो के घरो और दुकानों में पानी भर गया। जिससे उन्हें काफी परेशानी भी हुई।
पुराने यमुना पुल पर भरा पानी
मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह तेज बारिश होने की वजह से पुराना यमुना पुल बारिश के पानी से भर गया। पानी भरने के कारण वाहन लेकर निकलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बिजली कटौती ने किया परेशान, तार टूटे
तेज बारिश और हवाओं के बीच बिजली ने भी लोगों को खूब रुलाया। कई जगह बिजली के तार टूट गए । जिसकी वजह से लगातार बिजली कटौती होती रही। दरियाबाद, करैली, नैनी सहित कई इलाकों में बारिश के बीच बिजली गुल रही।
मंगलवार को शुरू हुई बारिश बुधवार को और तेज हो गई। सुबह 10 बजे के बाद झूम कर बादल बरसने लगे। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली लेकिन जलभराव मुसीबत बन गया। बारिश के दौरान तेज हवाओं के कारण सिविल लाइंस में पेड़ों की टहनियां टूटकर रास्ते में गिर गयीं, जिससे आवागमन में परेशानी हुई।
शहर की घनी आबादी में स्थित अलोपीबाग की तमाम गलियों में जलभराव हो गया। विवेकानंद पार्क के आसपास स्थिति बेहद ख़राब हो गई। पार्क के चारों ओर भरा पानी घरों में घुसने से अफरा-तफरी मच गई। पूर्व पार्षद कमलेश सिंह ने बताया कि परेड के नाले का प्रवाह रोके जाने से बारिश के बाद अलोपीबाग में जलभराव शुरू हुआ है। विवेकानंद से पार्क के अलावा मटियारा गांव, सिंधु विद्या मंदिर विद्यालय, रामलीला पार्क के आसपास भी पानी भर गया, वहीं मुट्ठीगंज के राजा बारा का हाता का बारजा भरभरा कर गिर पड़ा।
रेलवे की पुरानी बांउड्री गिरी ई-रिक्शा व कार क्षतिग्रस्त
बुधवार को सुबह तेज बारिश के साथ कई जगहों पर जलभराव के साथ पेड़ भी गिरे। रामबाग के मलाकराज के समीप रेलवे की एक पुरानी बांउड्री गिर जाने से वहा पर खड़ी तीन ई- रिक्शा और दो लग्जरी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश में इलाके में बिजली के पोल भी टेढ़े हो गए और तार जमीन पर गिर पड़े जिससे विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई।
प्रयागराज में झमाझम बारिश
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 31, 2024
मौसम हुआ सुहावना
उमस भरी गर्मी से मिली राहत#Prayagraj #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/kFT5H6kM99
ये भी पढ़ें -लखनऊ में गरज-चमक के साथ जमकर बरस रहा सावन, तेज बारिश से सुहाना हुआ मौसम-Video