गोंडा: एक दिन पहले ही शुरू हुए हॉस्पिटल में नवजात की मौत, बृजभूषण सिंह ने किया था उद्घाटन,
डॉक्टर की लापरवाही से नवजात की मौत, प्रसूता को OT में छोड़ भागे
गोंडा, अमृत विचार। बालपुर स्थित वैभव हास्पिटल में डॉक्टर की लापरवाही से एक नवजात की मौत हो गयी। नवजात की मौत के बाद डॉक्टर प्रसूता को ऑपरेशन थियेटर (OT) में छोड़कर भाग निकले। नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस बुला ली पुलिस ने किसी तरह समझ कर लोगों को शांत कराया और महिला को ले जाकर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया। जिस वैभव हॉस्पिटल में यह घटना हुई उसका शुभारंभ एक दिन पहले यानि सोमवार को कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया था।
मंगलवार को थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम चरेरा निवासी हिमांशु तिवारी अपनी गर्भवती पत्नी सुभाषिनी को दिखाने इस अस्पताल गए थे। हिमांशु का कहना है कि डॉक्टर ने चेकअप के बाद सुभाषिनी को भर्ती कर लिया और कहा कि उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों को बताया गया कि बहराइच से डॉक्टर को ऑपरेशन के लिए बुलाया गया है लेकिन कुछ देर बाद अस्पताल के डॉक्टर ओमप्रकाश ने खुद ही सुभाषिनी का ऑपरेशन कर दिया। इसके लिए परिवार से सहमति भी नहीं ली गयी।
ऑपरेशन के दौरान नवजात की मौत हो गयी। परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो अस्पताल के बाहर हंगामा शुरू हो गया। हंगामा होता देख डा ओमप्रकाश और उनका स्टाफ मरीज को ऑपरेशन थियेटर (OT) में छोड़कर भाग निकले। इसी बीच चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होने समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराया और मरीज को ले जाकर बगल के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया।
हिमांशु के भाई नीरज ने बताया कि सुभाषिनी को गर्भ का आठवां महीना था। आरोप लगाया कि डॉक्टर ओपी तिवारी उसके भाई को समझा बुझाकर अपने साथ ले आए और जबरिया महिला का आपरेशन कर दिया जिससे नवजात की मौत हो गई। करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी है। परिजन मरीज का इलाज करा रहे हैं। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
अस्पताल का पंजीकरण भी नहीं
2 दिन पहले खोले गए वैभव हॉस्पिटल का भी पंजीकरण भी नहीं कराया गया है। जिला अस्पताल के एसीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा ने बताया की अस्पताल का पंजीकरण नहीं है। बिना पंजीकरण अस्पताल कैसे प्रारंभ हुआ इसकी जांच कराई जा रही है। अवैध अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।