कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष के करीबी पत्रकारों के घर पर छापेमारी...तलाशी अभियान चलाया, नहीं हाथ लगा DVR
घरों में ली गई तलाशी, नहीं हो सकी गिरफ्तारी
कानपुर, अमृत विचार। जमीन के कब्जे के प्रयास में पत्रकार अवनीश दीक्षित की गिरफ्तारी पर कोतवाली में हंगामा करने वालों के घर भी पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। मंगलवार रात भारी पुलिस फोर्स ने कई लोगों के घर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान घरों में तलाशी अभियान चलाया। लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
मंगलवार रात पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज इन्द्रप्रकाश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा अमरनाथ यादव व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर दबिश दी गई।
नामित अभियुक्तों में कोयला नगर स्थित सोनू पांडेय उर्फ विवेक पांडेय, चालीस दुकान बाबूपुरवा निवासी राहुल बाजपेई और मूलगंज में सोनू पांडेय के बहनोई रज्जन तिवारी के घर छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में कई थाना प्रभारी मौजूद रहे। अन्य अभियुक्तों की तलाश में जनपद से बाहर भी टीम भेजी गई है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: 1000 करोड़ की जमीन पर कब्जे का मामला: एसआईटी करेगी जांच; मामले में कई नामजद आरोपियों के घर पड़ी दबिश