डाक से घर पहुंचा धमकी भरा पत्र : आफत आने वाली है, किसी व्यक्ति की हो जायेगी मौत... पढ़ते ही उड़े होश
अमृत विचार, लखनऊ। ''आफत आने वाली है, परिवार के किसी व्यक्ति की मौत हो जाएगी...धमकी भरा पत्र पढ़ भयभीत पीड़ित डाकखाने पहुंचा तो पता चला कि उसकी ही बड़े भाई ने ही पत्र भेजा है। शिकायत पर हुसैनगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता के मुताबिक, बाबू बनारसी दास पुराना किला निवासी मो. राफे खान ने लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत 17 जुलाई को उनके घर पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक पत्र आया। पत्र पढ़ते ही उनके होश उड़ गये। पत्र में लिखा था कि तुम्हारे ऊपर आफत आने वाली है, जिसमें परिवार के पांचों लोगों में से किसी एक की मौत हो जाएगी।
गड़बड़ी प्रतीत होने पर राफे खान ने जीपीओ पहुंच कर अफसरों को पूरा मामला बताया। मामले को गंभीरता से लेते हुये अफसरों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला की पत्र बड़े भाई तारिक खान ने उसके पते पर भेजा है। पीड़ित ने बताया कि बडे़ भाई से विवाद है। उसने भाई से जानमाल को खतरा बताते हुये सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इंस्ट्राग्राम से मिली जान से मारने की धमकी
वहीं, माल थाना अंतर्गत मंझी गांव निवासी सामजिक कार्यकर्ता निखिल विश्वकर्मा ने बताया कि बीते 16 जुलाई के इंस्टाग्राम पर डार्क वेब -एम 27 आईडी से उन्हें यह धमकी दी गयी। जिसमें लिखा गया' कि ज्यादा उडो मत, नहीं तो जान से मारे जाओगे'.... धमकी भरा मैसेज देखकर निखिल के होश उड़ गए। पीड़ित का कहना है कि वह अक्सर सामाजिक कार्य से घर से बाहर रहते है। माल प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें- चोरी की वारदात : रिटायर्ड फौजी समेत दो लोगों के घर से लाखों की चोरी