डिजिटल अरेस्ट : ‘’ तुम्हारा बेटा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फंस चुका है...’’
कारोबारी को चार घंटे तक बातों में फंसा कर जालसाज ने ऐंठे एक लाख रुपये, बेटे को जेल भेजने की धमकी देकर की धोखाधड़ी
अमृत विचार, लखनऊ। गुडम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कारोबारी से साइबर अपराधियों ने सऊदी अरब में नौकरी कर रहे बेटी की गिरफ्तारी का डर दिखाकर एक लाख रुपये ऐंठ लिए है। शातिरों ने कारोबारी को चार घंटे तक तकनीकी रुप से बंधक बनाए रखा, फिर कहाकि अपना का बेटा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फंस चुका है। एक लाख रुपये में मामला निपटेगा। फिलहाल, पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ सुसगंत धारा में एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्रभारी निरीक्षक नितिश श्रीवास्तव ने बताया कि जानकीपुरम निवासी कारोबारी लईक अहमद का बेटा सऊदी अरब में नौकरी करता है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत 24 जुलाई उनके मोबाइल पर अन्जान नंबर से कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को सऊदी अरब का पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि आपका बेटा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फंस गया है, इस दौरान जालसाज ने एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीकी का इस्तेमाल कर बेटे के रोने की आवाज सुनाई। लाईक आवाज सुनकर बहकावे में आ गए। फिर जालसाज ने बेटे को बचाने के लिए फौरन रुपये भेजने की बात कही।
यह सुनकर लाईक भतीजे के खाते से जालासाज को दो मदों में कुल एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित ने बताया कि रुपये ट्रांसफर करने से पूर्व उन्हें बेटे को कॉल की, लेकिन उसका नंबर बंद बताने लगा। इस पर पीड़ित ने जालसाज की बातों पर भरोसा कर लिया। करीब चार घंटे बाद बेटे ने उन्हें कॉल की तब पीड़ित को ठगे जाने का अहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित ने फौरन गुड़म्बा थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है। सर्विलांस टीम जालसाज की लोकेशन ट्रैक कर रही है।
यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर संचालक ने वाट्सएप पर भेजा तीन तलाक का मैसेज, दहेज का मिलने पर पत्नी को छोड़ा