बाराबंकी: आधार बनाने में 1150 तो किसी से मांगे 500 रुपये, आधार कार्ड बनवाने व संशोधन में हो रहा खेल
1.jpg)
सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार: आधार कार्ड बनवाने और नाम में संशोधन के नाम पर ग्रामीणों से निर्धारित दर से कई गुना अधिक जमकर वसूली बैंककर्मियों द्वारा की जा रही है। इसे लेकर सोमवार को कुछ ग्रामीणों और आधार कार्ड बना रहे कर्मचारियों के बीच नोकझोंक भी हो गई है। लीड बैंक मैनेजर ने जांच कराने की बात कही है।
बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा छेदानगर में अपने बच्चों के आधार कार्ड बनवाने और नाम में संशोधन के लिए बैंक के अंदर व बाहर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। सतरिख थाने के नीदनपुर मवैया निवास अमर सिंह ने बताया कि वह अपनी दो बेटियों श्रेया और श्रद्धा के आधार कार्ड में नाम संशोधन के लिए बैंक आए थे। अमर सिंह का आरोप है कि दो आधार कार्ड में नाम संशोधन के लिए 1150 रुपए मांगे गए।
अमर सिंह ने बताया कि जबकि एक आधार कार्ड में नाम संशोधन की शुल्क मात्र सौ रुपए है। इस तरह सतरिख कस्बें के भारागंज निवासी मोहम्मद इरफान ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी निशा बानों और अरबिया बानो के अंगूठे की बायोमेट्रिक कराई है। आरोप है की इसके बदले पांच सौ रुपए लिए गए हैं। इसके अलावा कई अन्य ग्रामीणों ने आधार कार्ड बनवाने व नाम संशोधन में अधिक वसूली के आरोप लगाया है।
इस बात की जानकारी बैंक कर्मी प्रमोद कुमार को दी गई तो उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने और नाम संशोधन में हो रही अधिक वसूली से बैंक का कोई मतलब नहीं है। हम और हमारा स्टॉफ इसमें कुछ नहीं कर सकता। वहीं एलडीएम विवेक कुमार ने बताया कि आधार कार्ड बनाने और संशोधन में निर्धारित फीस से ज्यादा वसूली की जा रही है तो गलत है। पूरे मामले की जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बहराइच: छात्र और शिक्षक गर्मी से हो रहे परेशान, स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग