कासगंज: देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए उठाई '211 फीट की कांवड़', लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

कासगंज: देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए उठाई '211 फीट की कांवड़', लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
लहरा गंगा घाट से जल भरकर मारहरा ले जाते 211 फीट की कांवड़।

कासगंज, अमृत विचार। देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए 211 फीट लंबी कांवड़ उठाई गई। लहरा गंगा घाट से जल लेकर मारहरा के प्राचीन महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे। विशाल कांवड़ यात्रा का जगह-जगह शिवभक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस कांवड़ को तैयार करने में शिवभक्तों को 18 दिन लगे थे और यह कांवड़ मारहरा सेवा समिति की ओर से निकाली गई है।

WhatsApp Image 2024-07-29 at 16.04.36_c55cd455
सोरों के लहरा में तैयार रखी हुई 211 फीट की कांवड़।

 

सावन मास में भगवान भोलेनाथ के देवालयों में जलाभिषेक करने का विशेष महत्व है। कांवड़िए तरह-तरह की कांवड़ सजाकर जल भरकर ले जा रहे हैं। जिससे वातावरण शिवमय बना हुआ है। चारों ओर बम-बम भोले के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। अपने अराध्य को प्रसन्न करने के लिए कांवड़िए कांवड़ में जल भरने को लहरा गंगाघाट पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में मारहरा के 400 शिवभक्तों ने 211 फीट की कांवड़ यात्रा निकाली। 

इस कांवड में 12 ज्योतिर्लिंग, 11 मंदिर, 400 गंगाजली रखी हुई थी। इतनी बड़ी कांवड़ को देखने के लिए लोगों का जगह-जगह हुजूम उमड़ पड़ा। कांवड़ यात्रा जहां-जहां से गुजरी वहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मारहरा डाक सेवा समिति द्वारा निकाली गई कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा प्रतिवर्ष निकाली जाती है। पहले 151 फीट की कांवड़ निकाली गई थी। इस बार 211 फीट की कांवड़ निकाली गई है।

यह कांवड़ मारहरा के प्राचीन महादेव मंदिर पर चढ़ाई जाएगी और शिवलिंग पर जलाभिषेक कर देश-प्रदेश में खुशहाली की मनोकामना मांगेंगे। इस कांवड को शिवभक्तों ने बांसों को जोड़कर बनाया है। वहीं लोगों में यह कांवड़ आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। लोग अपने वाहनों को खड़ा कर कांवड़ को देख रहे थे और बम-बम भोले के जयकारे लगा रहे थे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: सावन के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ी आस्था, हर-हर महादेव से गुंजायमान हुए मंदिर

ताजा समाचार

UP कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्ष घोषित, सीवेंद्र प्रताप सिंह बने बहराइच के नए जिलाध्यक्ष, देखे लिस्ट
Hardoi News: हरदोई में युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर आग से खुला बड़ा राज, कमरे में मिला बेहिसाब कैश, CJI ने किया तबादला
‘भारत रत्न’ उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की संगीत साधना वंदनीय: सीएम योगी
रायबरेली: वर्दी के रौब में कोतवाल भूल बैठे खाकी का अनुशासन, पूर्व सैनिक का गला दबाने का वीडियो वायरल, विभाग में मची खलबली
पाकिस्तान: सरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकवादी ढेर, सेना के एक कैप्टन की भी मौत