Kanpur: कॉरिडोर-2 रूट से भी हटेंगे आईसीसीसी के उपकरण...इन जगहों से हटाए गए आज तक नहीं लगाए गए, जानें- पूरा मामला
बारादेवी से नौबस्ता तक हटाए गए उपकरण आज तक नहीं लगाए गए

कानपुर, अमृत विचार। मेट्रो ने पहले कॉरिडोर के रूट से हटाए गए आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर) के उपकरणों (सीसीटीवी, खंभों, तारों, वाईफाई बॉक्स) को आज तक स्थापित नहीं किया है, लेकिन अब कॉरिडोर-2 के रूट पर लगे उपकरणों को हटाने की अनुमति स्मार्ट सिटी के मांगी है।
स्मार्ट सिटी ने कहा है कि पहले हटाये गये उपकरणों को पुन: स्थापित किया जाएं। इसके बाद ही नई अनुमति दी जायेगी। स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी के अनुसार बारादेवी से नौबस्ता तक हटाये गये उपकरणों को मेट्रो ने ही लगवाया है और न ही इसके बदले बजट जमा कराया है।
मेट्रो ने कानपुर स्मार्ट सिटी लि. को पत्र लिखकर विजय नगर से शास्त्री चौक होते हुये बर्रा-8 तक लगे आईसीसीसी के उपकरणों को हटाने के लिये अनुमति मांगी है। इस पर स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आरके सिंह ने कहा है कि इस रूट पर टेलीकॉम लाइन, सीसीटीवी कैमरा, ट्रैफिक सिग्नल्स, साइनेज बोर्ड और दूसरे स्मार्ट सिटी के कंपोनेंट हैं।
जो उपकरण हटाये जाने हैं उसका आगणन कर लिया जाये ताकि एस्टीमेट मेट्रो को भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि उपकरणों को पुन: स्थापित करने की शर्त या बजट जमा करने पर ही अनुमति दी जा सकेगी।
83 लाख मांगे पर मिले आज तक नहीं
स्मार्ट सिटी ने यूपीएमआरसी को कहा है कि बारादेवी से नौबस्ता तक मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान हटाये गये आईसीसीसी के उपकरणों को हटाने व पुन: स्थापित करने के लिये 83.31 लाख रुपये मांगे थे लेकिन, इसका भुगतान आज तक नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Kanpur Weather Today: कानपुर और बुंदेलखंड में 24 घंटे में झमाझम बारिश के आसार...तापमान में आएगी गिरावट