Ram Navami 2025: रामनवमी पर अयोध्या में उमड़ा रामभक्तों का सैलाब, ड्रोन से हो रही निगरानी

अयोध्या। रामनवमी के अवसर पर अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और हनुमानगढ़ी में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बता दें आज चैत्र राम नवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, इसके मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके की स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है।
अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा, "रामनवमी के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं, इसलिए हमने क्षेत्र को विभिन्न जोन और सेक्टर में विभाजित किया है। ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है, इनका इस्तेमाल यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए किया जा रहा है।"
यह भी पढ़ें:-Wakf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, गजट अधिसूचना जारी