अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला: मंगलवार आधी रात तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक

 अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला: मंगलवार आधी रात तक बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक

लखनऊ, अमृत विचार। अयोध्या में चैत्र रामनवमी मेला 2025 का आयोजन किया गया है। इसे देखते हुए यातायात पुलिस ने अयोध्या जाने वाले प्रमुख मार्गों पर शनिवार दोपहर से मंगलवार आधी रात तक डायवर्जन लागू किया है। यह जानकारी शनिवार शाम को डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावन हैं। इसे देखते हुए लखनऊ व आसपास के जिलों से जाने वाले भारी वाहनों के लिए अलग-अलग व्यवस्थायें की गई हैं। इमरजेंसी में ही एंबुलेंस, दमकल, स्कूली वाहन, शव वाहन को जाने की अनुमति रहेगी। इसके लिए यातायात पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर-9454405155 पर सूचना देना पड़ेगा।
यह रहेगी व्यवस्था

सीतापुर की तरफ से संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर की तरफ जाने वाले वाहनों को भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होकर जाना होगा।

इन मार्गों से करें सफर
  1. कानपुर-उन्नाव से जाने वाले वाहन जुनाबगंज मोड़ से बंथरा होते हुए दरोगाखेड़ा, किसान पथ होते हुए कबीरपुर तिराहा से सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
  2. आगरा एक्सप्रेस-वे, हरदोई से गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर जाने वाले वाहन मोहान से किसान पथ, कबीरपुर तिराहा, सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।
सीमावर्ती जिलों से यातायात से अपेक्षित डायवर्जन
  1. कानपुर से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन और बस कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे।
  2. उन्नाव से अंबेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर, उन्नाव के दही चौकी से पुरवा, मौरांवा, बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), बीघापुर, लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरॉवा से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
  3. सीतापुर से गोंडा, मनकापुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी व बड़े वाहन बहराइच से गोंडा, बलरामपुर या इटौंजा, कुमरावां कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होकर जा सकेंगे।
  4. हरदोई से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन मलिहाबाद, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होकर जाएंगे।
  5. सुल्तानपुर रोड, हैदरगढ़ होते हुए भारी वाहन गोंडा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।
  6. रायबरेली रोड से गोंडा, मनकापुर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ जाने वाले भारी व बड़े वाहन बछरावां, हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-Wakf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, गजट अधिसूचना जारी

ताजा समाचार

लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति किसी पार्टी के प्रवक्ता नहीं हो सकते: धनखड़ की टिप्पणी पर सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया
रामपुर : बैंक के कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या, बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया था लोन 
बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR
नेपाल के गढ़वा चिसापानी में लखनऊ से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री और कंडक्टर घायल
क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, अधिकारियों की मांग करना गलत क्यों... स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा दें जवाब
Kanpur सेंट्रल में प्लेटफॉर्म नंबर 9 की स्वचालित सीढ़ी हटेगी, नई बिल्डिंग में बाधक बनी सीढ़ी और फुटओवर ब्रिज, दोनों को हटाने की स्वीकृति मिली