बरेली में हादसा: टाइल्स लदा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा, एक की मौत, अन्य घायल

बरेली में हादसा: टाइल्स लदा ट्रक ई-रिक्शा पर पलटा, एक की मौत, अन्य घायल

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सतुइया पट्टी के पास शनिवार को टाइल्स से भरा ट्रक टायर फटने से अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। ई-रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन लोग टाइल्स के नीचे दब गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने एक को मृत घोषित कर दिया, बाकी दो का इलाज जारी है।

शनिवार दोपहर 3:15 बजे हरियाणा से टाइल्स के पेटी लादकर एक ट्रक बरेली की तरफ आ रहा था। गांव सतुइया पट्टी के पास पहुंचने पर ट्रक का एक टायर फट गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर बराबर आगे चल रहे ई-रिक्शा पर पलट गया। इससे ई-रिक्शा में सवार एक ही परिवार के तीन लोग टाइल्स के नीचे दब गए। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर जा पहुंचे राहगीरों की मदद से टाइल्स के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। 

पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने थानासीबी गंज के सर्वोदय नगर निवासी ई -रिक्शा चालक 30 वर्षीय वेदपाल को मृत घोषित कर दिया। पिता झाऊ राम और परिवार के 12 वर्षीय बच्चा आदर्श की हालत नाजुक बताई जाती है। ट्रक के चालक,हेल्पर मौका देखकर भाग गए। मौके पर पहुंची ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने रोड पर फैली टायल्स को इकट्ठा करने के बाद ट्रक को क्रेन से खिंचवाकर थाना पर खड़ा करा दिया है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: वक्फ बिल पर बोले अदनान मियां...हमारी शराफत को बुजदिली समझने की गलती पड़ेगी महंगी

ताजा समाचार

भाजपा ने गांधी परिवार पर साधा निशाना, कहा- भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे डालेगी मोदी सरकार
NCLT ने CCI के फैसले को रखा बरकरार, Play Store से सभी गोपनीय जानकारी हटाएगा गूगल
लखीमपुर खीरी के कटुईपुरवा गोलीकांड में एक प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार, लाइसेंसी बंदूक बरामद
Kanpur: थ्रीडी चश्मा पहनकर डॉक्टरों ने की पहली सर्जरी, पेट के ऑपरेशन में पहले से ज्यादा स्पष्ट दिखे अंदरूनी अंग
Kanpur: युवा संसद में आदित्य, वाद-विवाद में वैभव विजेता, सीएसजेएमयू में हुए विविधोत्सव में किया शानदार प्रदर्शन
पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को 10 बार सांप से डंसवाया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा