रुद्रपुर: भड़के पूर्व विधायक, बोले क्यों बांटे जा रहे नेता के घर से चेक?

रुद्रपुर: भड़के पूर्व विधायक, बोले क्यों बांटे जा रहे नेता के घर से चेक?

रुद्रपुर, अमृत विचार। आर्थिक सहायता चेक देने के नाम पर तीन हजार रुपये कमीशन देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रकरण को लेकर भड़के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पीड़ित भगवान दास के परिवार के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार के सामने ही जमीन पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। इस दौरान काफी जद्दोजहद के बाद तहसीलदार ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और मामला शांत करवाया।

सोमवार को तहसील कार्यालय में धरने के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि भगवान दास नाम के एक व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया था। उपचार के लिए उसकी पत्नी ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से आर्थिक सहायता का आवेदन किया था। एक लाख के खर्च पर महज पांच हजार का चेक तहसील पहुंचा तो जावेद नाम के युवक ने पीड़ित परिवार से तीन हजार रुपये की कमीशन मांगी। ठुकराल ने सवाल उठाए कि स्थानीय एक जनप्रतिनिधि के करीबी युवक के पास सरकारी चेक कैसे पहुंचा और किसके इशारे पर कमीशनखोरी का गिरोह संचालित है।

उन्होंने तहसीलदार प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिना कर्मचारी के चेक कैसे स्थानीय नेता के घर से वितरित हो रहे हैं जो कि नियम के खिलाफ है। ठुकराल ने आगाह किया कि यदि पूरे गिरोह का पर्दाफाश का तहसील प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन होगा। जिस पर तहसीलदार दिनेश कुटोला ने भरोसा दिलाया कि राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।