रुद्रपुर: आखिर कौन है जावेद,किसके कहने पर हुई वसूली - ठुकराल

रुद्रपुर, अमृत विचार। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि आखिर कौन है जावेद और किस नेता के इशारे पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता चेक देने के नाम पर तीन हजार रुपये की अवैध वसूली कर रहा है। ठुकराल ने तहसील प्रशासन पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सर कारी धनराशि के चेक कैसे नेता के यहां पहुंचे। यह भी एक बड़ा सवाल है। जिसकी जांच होनी चाहिए थी। उन्होंने ऐलान किया कि वह सोमवार को तहसील में धरना देकर गरीबों से अवैध वसूली करने वालों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाएंगे।
रविवार को प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक ठुकराल ने बताया कि रुद्रपुर विधानसभा के रहने वाले बेहद गरीब भगवानदास सड़क हादसे में घायल हो गया था। जिसकी पत्नी ने विवेकाधीन राहत कोष से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई थी,जबकि उपचार का एक लाख से अधिक की रिपोर्ट तैयार थी।
लेकिन सरकार ने महज पांच हजार रुपये का चेक भेजा। बताया कि उसे चेक को देने के नाम पर सत्ताधारी नेता के करीबी जावेद ने तीन हजार रुपये की अवैध वसूली की। जिसका ऑडियो भी वायरल हुई। ठुकराल का आरोप था कि ये वही जावेद है। जो टेंपो चालकों से अवैध वसूली करता है और फर्जी एसओजी बनकर स्क्रैप कारोबारी को डराता धमकाता है। ये वहीं आरोपी है,जो पंचायती राज सम्मेलन में आए पहाड़ के प्रतिनिधियों के टैक्सी चालक को बेरहमी से पीटकर घायल कर देता है। जिसे जीजा-साले की सरकार ने दबाव बनाकर छुडवाया। ठुकराल ने सवाल उठाया कि जब तहसील में आए आर्थिक सहायता के चेक नेता के पास कैसे जा रहे है।
जो कि नियम विरुद्ध है। वहीं एसएसपी को भी आगाह किया कि उनके कार्यकाल में अपराध व रंगदारी का ग्राफ बढ़ा है। तो सीएम को भी सलाह दी कि यदि मुख्यमंत्री ऊधमसिंह नगर की ओर ध्यान नहीं दिया,तो अयोध्या, राजस्थान, केदारनाथ जैसा परिणाम होगा,क्यो कि देवी-देवता अब नाराज हो चुके है। उन्होंने सोमवार को तहसी ल में धरना देने का भी ऐलान किया।