Paris Olympics : ओलंपिक में मनु भाकर ने जीता मेडल तो खुशी से झूमा देश, पीएम मोदी ने कहा- अविश्वसनीय उपलब्धि
पेरिस। पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में कांस्य पदक जीता और वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन गई हैं। मनु भाकर के मेडल जीतने पर देश खुशी से झूम उठा। निशानेबाज मनु भाकर को बधाइयां मिल रही हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने मनु भाकर को शुभकामनाएं देते हुए और उनकी इस जीत को ऐतिहासिक बताया है। पीएम मोदी ने मनु भाकर की सफलता को अविश्वसनीय उपलब्धि कहा है।
A historic medal!
— Narendra Modi (@narendramodi) July 28, 2024
Well done, @realmanubhaker, for winning India’s FIRST medal at #ParisOlympics2024! Congrats for the Bronze. This success is even more special as she becomes the 1st woman to win a medal in shooting for India.
An incredible achievement!#Cheer4Bharat
भारत को मनु भाकर पर गर्व
राष्ट्रपति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, 'पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक के साथ भारत के लिए पदकों का खाता खोलने के लिए मनु भाकर को हार्दिक बधाई। वह शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत को मनु भाकर पर गर्व है। उनका यह कारनामा कई खिलाड़ियों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करने वाला है। मैं कामना करती हूं कि वह भविष्य में उपलब्धियों की और अधिक ऊंचाइयां छुएं।'
Heartiest congratulations to Manu Bhaker for opening India’s medal tally with her bronze medal in the 10 metre air pistol shooting event at the Paris Olympics. She is the first Indian woman to win an Olympic medal in a shooting competition. India is proud of Manu Bhaker. Her…
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 28, 2024
खड़गे ने मेडल जीतने पर मनु भास्कर को दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशानेबाज मानु भास्कर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। खड़गे ने कहा, "भारत ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत सुयोग्य पदक के साथ की है।महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भास्कर को हमारी बधाई। उन्होंने कहा,"आपकी उपलब्धि आपके असाधारण कौशल और दृढ़ता का प्रमाण है। हमें आप पर बेहद गर्व है। यह महत्वपूर्ण अवसर अनगिनत युवा एथलीटों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करे।
India has begun its #Olympics run with a well-deserved medal! Our congratulations to Manu Bhaker (@realmanubhaker) on clinching the bronze medal🥉for India in the women's 10m pistol event at the #Paris2024
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 28, 2024
Your achievement is a testament to your exceptional skill and… pic.twitter.com/rPnZFfur1L
कांग्रेस पार्टी ने भी ‘एक्स’ पर कहा "पेरिस ओलंपिक के वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भास्कर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।वह शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।पूरे देश को मनु पर गर्व है।
पेरिस ओलंपिक के वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में @realmanubhaker ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।
— Congress (@INCIndia) July 28, 2024
वे शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। पूरे देश को मनु पर गर्व है।
जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/zG4tDIef5v