माता प्रसाद पांडेय बने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने की घोषणा

माता प्रसाद पांडेय बने यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, अखिलेश यादव ने की घोषणा

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। उनके नाम की घोषणा से पहले तकरीबन दो घंटे से ज्यादा समय तक सपा के प्रदेश मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की। सपा नेताओं का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आगामी विधानमंडल सत्र में जनता की आवाज को सदन में समाजवादी पार्टी उठाएगी।

अखिलेश यादव की तरफ से सिद्धार्थनगर के इटवा से समाजवादी पार्टी के विधायक माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष, महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक, और राकेश कुमार उर्फ डॉक्टर आरके वर्मा को उपसचेतक की जिम्मेदारी दी गई है।

अखिलेश यादव की तरफ से सिद्धार्थनगर के इटवा से समाजवादी पार्टी के विधायक और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष, अमरोहा सदर से विधायक महबूब अली को अधिष्ठाता मंडल, मुरादाबाद की कांठ सीट से विधायक कमाल अख्तर को मुख्य सचेतक और प्रतापगढ़ के रानीगंज से विधायक राकेश कुमार उर्फ डॉक्टर आरके वर्मा को उपसचेतक की जिम्मेदारी दी गई है।

लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वहन कर रहे थे। उन्होंने कन्नौज संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद करहल विधानसभा सीट की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। यादव की जगह अब विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और सपा के वरिष्‍ठ सदस्य माता प्रसाद पांडेय नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे।