बदायूं: बीच बाजार में टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, व्यापारियों में मची भगदड़

बदायूं: बीच बाजार में टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, व्यापारियों में मची भगदड़
टूटने के बाद लटका हुआ तार।

बदायूं, अमृत विचार। नगर उझानी में बिल्सी रोड पर शनिवार शाम हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर गिर गया। तार गिरने से दुकान के बाहर डाले गए तिरपाल में आग लग गई। हादसे से बाजार में भगदड़ मच गई। सर्राफा व्यापारी विनीत कुमार के नेतृत्व में व्यापारियों ने बिजली उपकेंद्र पहुंचकर सब डिवीजनल ऑफिसर विपिन कुमार से शिकायत की और समस्या के निस्तारण की मांग की। 

बिल्सी मार्ग स्थित बाजार में व्यापारी अजय अग्रवाल की दुकान के सामने से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। शनिवार देर शाम हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कपड़ा व्यापारी अमित सिंघल की दुकान के बाहर डले तिरपाल और सर्राफा व्यापारी विनीत कुमार के स्कूटर पर जा गिरा। जिससे आग लग गई। बाजार में भीड़भाड़ थी। जिसके चलते हादसे के बाद भगदड़ मच गई।

WhatsApp Image 2024-07-28 at 12.31.38_5685a265
हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से जला तिरपाल।

 

हादसे के बाद व्यापारियों ने बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, लाइनमैन के नंबर पर फोन किया लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठा। व्यापारी शिकायत करने के लिए सब्जी मंडी के पास बने सब उपकेंद्र पर शिकायत करने गए जहां कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। कर्मचारी लगभग आधा घंटे के बाद पहु्ंचे तो व्यापारियों ने खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद व्यापारी एसडीओ विपिन कुमार के पास गए। बाजार में जर्जर तारों की समस्या से अवगत कराया।

WhatsApp Image 2024-07-28 at 12.31.37_7252c360
एसडीओ विपिन कुमार से शिकायत करते व्यापारी।

एसडीओ के कहने पर व्यापारियों ने लिखित में शिकायत की। एसडीओ ने शिकायती पत्र अग्रिम कार्रवाई के लिए जेई को भेजा। अमित सिंघल, विकास माहेश्वरी, नीमीश माहेश्वरी, विपिन कुमार गोयल, अमित गोयल, निकुंज बब्बर, अभिनव सक्सेना, सुवीत वार्ष्णेय आदि व्यापारी मौजूद थे।

ताजा समाचार

कन्नौज में 8 माह में अखिलेश ने दिए चार प्रस्ताव, तीन कब्रिस्तान से जुड़े: दो सीसी रोड व इतनी ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाने की कवायद शुरू...
मोहन भागवत के बयान पर भड़के राहुल गांधी, कहा- ‘सच्ची स्वतंत्रता’ वाला बयान ‘राजद्रोह’ के समान
बरेली: करंट लगा तो खंभे से उल्टा लटका लाइनमैन...बिजली विभाग ने खतरे में डाल दी जान !
Kanpur में ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम: 33 प्रतिशत सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे हटे, नगर आयुक्त ने पेश की सफाई, कहा ये...
फतेहपुर में युवक ने युवती की लूटी अस्मत: घर में बंधक बनाया...तमंचे के बल पर की वारदात, बोरे में भरकर जंगल में फेंकने की कोशिश की
मुरादाबाद: भाजपा नेता के भाई का नाले में तैरता मिला शव...शाम से था लापता