मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से सपा सांसद के निर्वाचन के खिलाफ HC का किया रुख, 43174 वोटों से हारी थीं चुनाव

मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से सपा सांसद के निर्वाचन के खिलाफ HC का किया रुख, 43174 वोटों से हारी थीं चुनाव

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व सांसद मेनका गांधी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर कर सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद राम भुआल निषाद के निर्वाचन को चुनौती दी है। मेनका गांधी निषाद से 43,174 मतों के अंतर से हार गई थीं। उन्होंने शनिवार को अदालत की रजिस्ट्री में चुनाव याचिका दायर की। याचिका पर 30 जुलाई को सुनवाई हो सकती है। 

याचिका में मेनका गांधी ने आरोप लगाया कि निषाद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करते समय प्रस्तुत हलफनामे में अपने आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी छिपाई थी। इसमें दावा किया गया कि निषाद के खिलाफ 12 आपराधिक मामले लंबित हैं, जबकि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में केवल आठ मामलों की जानकारी दी है। 

याचिका में दावा किया गया है कि निषाद ने गोरखपुर जिले के पिपराइच थाने और बड़हलगंज थाने में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है। याचिका में उच्च न्यायालय से निषाद के निर्वाचन को रद्द करने और मेनका गांधी को निर्वाचित उम्मीदवार घोषित करने का आग्रह किया गया है। 

ये भी पढ़ें- UP में अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति, कोई भी संगठित अपराधी जेल से बाहर नहीं: CM योगी

ताजा समाचार

कानपुर में प्राचार्य ने शासन को लिस्ट बनाकर भेजी सीटों की डिमांड: हैलट अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में मिलेगा लाभ   
PM Modi का कानपुर दौरा: 2 हजार करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात, तीन घंटे तक शहर में रहेंगे
पश्चिम बंगाल में हिंदू बन रहे निशाना, ममता सरकार की उलटी गिनती शुरू : भाजपा 
कानपुर में महिला की कार से कुचलकर हत्या में दो को उम्रकैद: तीन आरोपी कोर्ट से दोषमुक्त
कानपुर में कार में बैठकर लगा रहे थे आईपीएल में सट्टा...पुलिस ने तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
राजकोट में नगर निगम की बस ने मारी वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर, 3 लोगों को कुचला