Kanpur News: ट्रक से 350 पेटी शराब पकड़ी, चालक फरार...GST विभाग ने की छापेमारी
कल्याणपुर पुलिस ने लाहौरी जलजीरा की आड़ में 350 पेटी शराब पकड़ी
कानपुर, अमृत विचार। जीएसटी विभाग की टीम ने शुक्रवार को ट्रक से पंजाब से लाई जा रही 350 पेटी शराब पकड़ी। ट्रक चालक फरार हो गया। अधिकारियों ने ट्रक और शराब को आबकारी विभाग को सौंप दिया है। जीएसटी अधिकारियों की टीम की ओर से शुक्रवार को बारा टोल प्लाजा के आस-पास चेकिंग की जा रही थी।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एक ट्रक संदिग्ध दिखा तो उसे रोककर चालक से पूछताछ की गई। उसने ट्रक में पंजाब का माल लदा होना बताया। जांच के लिए जब चालक से कहा गया तो वह ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
अधिकारियों की ओर से ट्रक को विभाग लाया गया। ट्रक में से शराब की 350 पेटियां निकलीं। शराब निकलने पर उसे आबकारी विभाग को सौंप दिया गया है। ट्रक नंबर के आधार पर मालिक और चालक का पता किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Kanpur: अखिलेश के बयान का भाजपाइयों ने किया विरोध, कहा- दंगा करवाकर सीसामऊ चुनाव जीतना चाहते हैं