Kanpur Crime: सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव...घटनास्थल के पास में मिली क्षतिग्रस्त मोपेट, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
कानपुर में सड़क किनारे युवक का शव पड़ मिला
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के किसान नगर रोड पर करसुई नहर पुल के पास शनिवार सुबह एक युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिला। घटनास्थल के पास में उसकी मोपेट क्षतिग्रस्त मिली। मृतक हलवाई का काम करता था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देकर कार्रवाई शुरू की। परिजन हत्या की आशंका जता है। हालांकि पुलिस घटना को हादसा बता रही है।
सचेंडी थानाक्षेत्र के सीढ़ी इटारा गांव निवासी अरूण शोनी उर्फ पट्टू (40) हलवाई का काम करता था। वह इटारा रेलवे क्रासिंग के पास स्थित अरुण मिश्रा के होटल में काम करता था। पट्टू की पत्नी बंदना तीन बेटियों के साथ कानपुर देहात के रसूलाबाद स्थित मायके में रहती है।
बताया जा रहा है कि पट्टू शुक्रवार सुबह होटल संचालक अरुण की मोपेट लेकर रसूलाबाद गया हुआ था। जहां से शनिवार सुबह वह शराब के नशे में घर लौटा और मां बसंती से किसी बात पर झगड़ गया। इस दौरान व
विरोध कर रहे पड़ोसियों को गाली-गलौज करते हुए घर से निकल गया था। इसके बाद वह जामू नहर पुल के पास देशी शराब ठेका पहुंचा।
जहां से शराब पीने के बाद वह मोपेट से सीढ़ी इटारा की ओर गया था। कुछ देर बाद करसुई नहर पुल के पास सड़क किनारे घास पर पट्टू का शव पड़ा मिला। घटनास्थल के पास से मोपेट क्षतिग्रस्त मिली। राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। शव की शिनाख्त सचेंडी बहरामपुर निवासी एक युवक ने की।
जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। थानाप्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसी जानवर से टकराकर मोपेट सवार युवक हादसे का शिकार हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: आरटीओ में पड़ा छापा: कार्रवाई से एक घंटे पहले ही भागे दलाल, अधिकारियों के जाते ही काउंटर हुए फिर से गुलजार