बरेली: कांवड़ यात्रा...एके-47 के साथ तीन टीमों में तैनात किए 45 जवान
विवाद की सूचना पर तुरंत संभालेंगे मोर्चा, टीमों की निगरानी करेंगे तीन पुलिस अधीक्षक

बरेली, अमृत विचार। श्रावण माह में कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 45 पुलिस कर्मियों की तीन टीमें गठित की हैं, जिनमें सभी जवान एके-47 के साथ 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे। ये टीमें तीन थानों में अलग-अलग तैनात की गई हैं, जो कहीं पर विवाद होने के बाद फौरन मोर्चा संभालने पहुंचेंगी।
गत वर्ष बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा में कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल हुआ था। इसको ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर लिया है। उनकी ओर से कांवड़ सेल का गठन कर हेल्प लाइन नंबर जारी किया जा चुका है। अब उन्होंने तीन टीमें गठित की हैं। इन टीमों की निगरानी पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा और पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मानुष पारीक करेंगे।
टीम में 45 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है। हर एक टीमों में 15-15 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। जिन्हें एके-47, टियर गैस गन, एंटी राइट गन समेत 12 बोर पंप एक्शन गन दी गई है। एक टीम को बारादरी थाने, दूसरी को देवरनियां और तीसरी टीम को भोजीपुरा में रखा जाएगा। विवाद की सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और शांति व्यवस्था को बनाएगी।
तीन पुलिस अधीक्षक की निगरानी में तीन टीमें गठित की गई हैं, जो कानून व्यवस्था को कायम रखने में मदद करेंगी-अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।
ये भी पढ़ें- बरेली: होमगार्ड की बेटी बरामद न होने पर हंगामा...घेरा थाना, मां ने दी आत्महत्या की धमकी