Chitrakoot: फिर दबोचा गया पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी, कई चोरियों का है आरोप, लाखों का माल बरामद
चित्रकूट, अमृत विचार। आखिरकार कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी युवक को पुलिस ने फिर से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, यह चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा है। इससे लाखों का माल, तमंचा और बाइक बरामद की गई है।
25 जून को मोहम्मद सईम पुत्र मोहम्मद हकीम निवासी कालूपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर से चोरों ने गहने और मोबाइल चुरा लिया। एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली के एसआई अनिल कुमार मिश्रा की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर 24 जुलाई की आरोपी शिवबली पुत्र राजकुमार निवासी मनकुवांर को गिरफ्तार किया था।
इससे चोरी के गहने और, साढ़े दस हजार रुपये आदि बरामद किया गया था। आरोपी ने कालूपुर पाही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालापुर, ग्राम पहरा में साथी बबलू पासी पुत्र प्रेमनारायण निवासी मनकुंवार के साथ चोरी की बात कुबूली थी। शिवबली को पुलिस ने रात में कोतवाली कर्वी में दाखिल किया था, जहां से वह 25 जुलाई की सुबह लगभग साढ़े चार बजे भाग गया था।
एसओजी व कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम ने पुलिस अभिरक्षा से फरार शिवबली को 17 घंटे के अंदर पुनः गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी एसओजी/सर्विलांस टीम एमपी त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उपेंद्र प्रताप सिंह, एसआई अनिल कुमार मिश्रा, प्रभुनाथ सिंह, मुख्य आरक्षी साबीर हुसैन, जितेंद्र कुशवाहा, आरक्षी रोहित सिंह, गोलू भार्गव, पवन राजपूत, ज्ञानेश मिश्रा और राहुल देव शामिल रहे।