Lucknow University: ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को मिली मंजुरी, जल्द होंगे शुरू

Lucknow University: ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को मिली मंजुरी, जल्द होंगे शुरू

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज नवीन परिसर के प्रबंधन विज्ञान संस्थान में गवर्निंग बोर्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इसमें एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स) कार्यक्रम और ऑनलाइन एमबीए और बीबीए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई। एआईसीटीई नोडल पाठ्यक्रम और 2023 के लखनऊ विश्वविद्यालय यूजी अध्यादेश के साथ संगत बनाने के लिए संशोधित किया गया। एमबीए (नियमित वित्त एवं नियंत्रण/मानव संसाधन/विपणन/अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय) और एमबीए (बिजनेस एनालिटिक्स) कार्यक्रम को गवर्निंग बोर्ड द्वारा इस प्रत्याशा में अनुमोदित किया गया था कि इसे अध्ययन बोर्ड और अकादमिक परिषद द्वारा प्रस्तुत और अनुमोदित किया जाएगा। सत्र 2024-25 से बीबीए (ऑनलाइन) पाठ्यक्रमों की मंजूरी और अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव को माननीय गवर्निंग बोर्ड द्वारा मंजूरी दे दी।

इसमें गवर्निंग बोर्ड के सदस्य अध्यक्ष गवर्निंग बोर्ड के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, डॉ. संदीप गोयल प्रबंध निदेशक, रिडिफ्यूजन, ब्रांड सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड ऑनलाइन  शामिल थे। माननीय सदस्य गवर्निंग बोर्ड, वीतिका जोशी देवरस आईएचसीएल में उपाध्यक्ष, ब्रांड, मार्केटिंग और डेटा ऑनलाइन शामिल हुईं, प्रो. पीके सिंह, निदेशक, आईआईएम, तिरुचिरापल्ली, डीन कला संकाय, डीन वाणिज्य संकाय, रजिस्ट्रार लखनऊ विश्वविद्यालय, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और सम्मानित संयोजक प्रोफेसर विनीता काचर गवर्निंग बोर्ड की बैठक में उपस्थित थे।

प्रबन्ध अध्ययन संकाय में लविवि बना 12वां संकाय

शासन द्वारा व्यापार प्रशासन विभाग को प्रबन्ध अध्ययन संकाय बनने के लिए अनापत्ति पत्र जारी कर दिया गया। इसी के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय का 12वां संकाय बन गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि व्यापार प्रशासन विभाग में उत्कृष्ट और अपने विद्या में अग्रणी शिक्षक रहे हैं और यह विभाग अपने पूर्व छात्रों के रूप में उत्कृष्ट पेशेवरों वाला एक पुराना विभाग रहा है। बता दें कि एलयू में कुल 22000 छात्रों में से 2200 से अधिक छात्र विभिन्न प्रबंधन कार्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं, जो विश्वविद्यालय के कुल छात्र संख्या का 10 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ेः विधि संकाय में विभागीय प्लेसमेंट सेल का उद्घाटन