कासगंज: ग्राम प्रधान डकार गया 40 मनरेगा मजदूरों का मेहनताना...

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

भाकियू स्वराज गुट के नेताओ ने कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर प्रशासन को सौपा ज्ञापन

कासगंज, अमृत विचार:सदर विकास खंड क्षेत्र के प्रधान ने मनरेगा मजदूरों का मेहनताना हड़प लिया। मजदूरों ने बुधवार को भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के नेताओ के साथ प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर भुगतान कराए जाने की मांग की है, अन्यथा की स्थिति में किसान नेताओ ने चेतावनी दी है कि अगर पांच दिन के अंदर मजदूरों का भुगतान नहीं किया जाता है, तो किसान यूनियन अनिश्चित कालीन धरना देने के लिए बाध्य होगा।


भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के जिला महासचिव अनार सिंह वर्मा ने जिलाधिकारी मेधा रुपम को संबोधित शिकायती पत्र अतिरिक्त एसडीएम को दिए गए मांग पत्र में कहा है कि बैरी ग्राम प्रधान कांतौर विक्रम सिंह ने छह माह पूर्व 40 मनरेगा मजदूरो से काम करा लिया, लेकिन उनकी मजदूरी नहीं दी। मांगने पर आए दिन टालमटोल करते रहे। बाद में पता चला कि मनरेगा मजदूरों का पैसा  प्रधान ने अपने रिश्तेदार और चहेतो के खाते में डालकर निकाल लिया। जानकारी होते ही मजदूरों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर भुगतान कराने की मांग की। साथ ही किसान नेताओ ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहाकि अगर मामले में संज्ञान नहीं लिया गया और न ही मजदूरों के पांच दिन के अंदर पैसा नहीं मिला, तो अनिश्चित कालीन किसान यूनियन के बैनर तले धरना देंगे। हालांकि प्रशासन ने जांच पड़ताल करा कर मजदूरों का पैसा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है। चेतावनी देने वालों में वालों कृष्णकांत, जयशंकर, रामप्रकाश,  यश वर्मा, बुद्धसेन, ओमकार, रामप्रकाश, रामअवतार, नेतराम सिंह मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर