बरेली: होमगार्ड की बेटी बरामद न होने पर हंगामा...घेरा थाना, मां ने दी आत्महत्या की धमकी

बरेली/भोजीपुरा, अमृत विचार। थाना भोजीपुरा क्षेत्र से होमगार्ड की बेटी की बरामदगी की मांग करते हुए संगठनों ने थाने का घेराव किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रा की मां ने 24 घंटे में बेटी के बरामद न होने पर आत्महत्या की धमकी दी है।
भोजीपुरा के एक गांव के रहने वाले होमगार्ड की बेटी बीएससी की छात्रा है। जो 13 जुलाई को कोचिंग पढ़ने जा रही थी। आरोप है कि गांव का रहने वाला समुदाय विशेष का युवक उसे अगवा करके ले गया। पुलिस ने तीन दिन बाद 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज की। छात्रा के परिजनों और संगठनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एक तो तहरीर बदलवाकर देर से रिपोर्ट दर्ज की। इसके अलावा छात्रा को ढूंढने की भी कोशिश नहीं की।
हिंदू संगठनों को जब पता चला कि थाने में पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा और सीओ हाईवे नितिन कुमार मौजूद हैं। तो लोगों ने गुरुवार रात 8 बजे भोजीपुरा थाने का घेराव कर करके प्रर्दशन किया। लड़की की मां ने उपनिरीक्षक रिंकू कुमार पर आरोपी युवक के परिजनों से रुपये लेकर मदद करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। सीओ हाईवे ने भीड़ को बमुश्किल समझाया।
इस दौरान लोगों ने छात्रा को बरामद करने और दरोगा रिंकू कुमार पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं विभिन्न हिंदू संगठनों के अर्जुन सिंह यादव, विवेक गंगवार, अगेंद्र सिंह गांधी, सतेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा, नरेन्द्र पाल गंगवार, वीरेंद्र पाल आदि मौजूद रहे।
छात्रा की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस दिल्ली समेत अन्य स्थानों पर दबिश दे चुकी है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लेगी। -मुकेश चन्द मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरी
ये भी पढ़ें- बरेली: मौलाना तौकीर के खिलाफ रिपोर्ट के लिए सेशन कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन