Etawah: तेज रफ्तार कंटेनर व अज्ञात वाहन की भिड़ंत: हादसे में एक की मौत, चार की हालत गंभीर, सैफई PGI रेफर
इटावा (जसवंतनगर), अमृत विचार। गुरुवार रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौनई चौकी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक कंटेनर व अज्ञात वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य लोग गंभीर घायल हो गए।
गुरुवार को देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौनई चौकी के पास रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने इटावा से आगरा जाने वाली सड़क पर कानपुर से गुड़गांव की तरफ जा रहा कंटेनर जैसे ही पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा तो तेज रफ्तार कंटेनर व अज्ञात वाहन में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे कंटेनर के केबिन में बैठे कानपुर के एक ही परिवार के राजेश कुशवाहा पुत्र रामपाल उम्र 40 उनकी पत्नी सुनीता देवी उम्र 38 वर्ष व दो बेटे नितिन कुमार उम्र 20 वर्ष और जतिन कुमार 14 वर्ष निवासी ककवन थाना ककवन जनपद कानपुर नगर व परिचालक फूलचंद पुत्र गौरी शंकर उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कमलापुर थाना सट्टी कानपुर देहात समेत कुल पांच लोग गंभीर घायल होकर केबिन में फस गए।
मौका पाकर कंटेनर का चालक फरार हो गया। सूचना पर तत्काल पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने पुलिस टीम के साथ केबिन में फंसे सभी गंभीर घायलों को निकाल कर एंबुलेंस से उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया। राजेश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया जबकि चार अन्य गंभीर घायलों को डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है।