रामपुर : कॉलेज गई छात्रा का रास्ते से हुआ अपहरण, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर : कॉलेज गई छात्रा का रास्ते से हुआ अपहरण, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

रामपुर,अमृत विचार। मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण का कहना है कि उसकी 19 वर्ष की बेटी मिलक के एक कॉलेज में पढ़ती है। वह 19 जुलाई को सुबह करीब दस बजे रठौंडा चौराहे से ई-रिक्शा के उतरकर पैदल कॉलेज जा रही थी। रास्ते  में गांव के ही रोहित,अभय उसको बहला-फुसलाकर ले गए। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे।  

जानकारी मिलने पर पीड़ित बेटी को लेने के लिए उनके घर पहुंच गया। जहां आरोपियों ने बताया कि तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है जल्द वापस कर देगें। लेकिन, बेटी को नहीं लौटाया। पीड़ित ने थाने में शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं : रामपुर: आजम खां के जौहर यूनिवर्सिटी में शत्रु संपत्ति पर गृह मंत्रालय की टीम ने लिया कब्जा

ताजा समाचार