बदायूं: हाइवे पर अज्ञात वाहन ने मारी बाइक में टक्कर, हादसे में बरेली के युवक की मौत
बदायूं, अमृत विचार। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर सड़क हादसे में बरेली निवासी युवक की मौत हो गई। किसी वाहन ने बरेली से बदायूं आ रहे युवक की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे युवक खंती में जा गिरा। इस दौरान राहगीरों की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचित किया। साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
हादसा गुरुवार सुबह थाना बिनावर क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग स्थित गांव इकराम नगर गौटिया के पास हुआ। जिला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी मोहम्मद शोएब सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद जमशेद सिद्दीकी गुरुवार को किसी काम से बाइक से बदायूं आ रहा था। इस दौरान रास्ते में गांव इकराम नगर गौटिया के पास पीछे से तेज रफ्तार से आए किसी वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि मोहम्मद शोएब दूर खंती में जा गिरा और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं राहगीरों ने राजमार्ग किनारे बाइक और खंती में युवक को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान करके उसके परिजनों को सूचना दी। जिस पर मृतक के परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।