UP में बड़ा एक्शन, ADG की रेड के बाद बलिया में नरही SHO और कोरन्टाडीह चौकी का पूरा स्टाफ Suspend   

UP में बड़ा एक्शन, ADG की रेड के बाद बलिया में नरही SHO और कोरन्टाडीह चौकी का पूरा स्टाफ Suspend   

बलिया, अमृत विचार। जिले में पुलिस विभाग पर बड़ा एक्शन हुआ है। एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण की रेड के बाद कई काले कारनामों का खुलासा हुआ है। जिसके बाद नरही थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं इससे सम्बंधित कोरन्टाडीह चौकी के पूरे स्टाफ को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आला पुलिस अधिकारियों के ग्राउंड एक्शन के बाद रेड में पकड़े गए 16 दलाल और 3 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। अब इस पूरे मामले की जांच उच्चाधिकारियों की निगरानी में की जाएगी।    

बताते चलें कि लगातार मिल रही शराब,पशु तस्करी, बालू तस्करी की शिकायत पर एडीजी पियूष मोर्डिया और डीआईजी रेंज आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने सादे कपड़ों में नरही थाने के भरौली गोल चौराहे पर बड़ी रेड की। इस कार्रवाई में तीन पुलिसकर्मियों समेत बीस लोगों को पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि ये सभी अवैध कार्यों में लिप्त हैं और रेड के दौरान वसूली करते मिले हैं।  

रेड के बाद दोनों अधिकारी टीम के साथ नरही थाना में जमे रहे और पूरे थाने को खंगाला। थानाध्यक्ष का कमरा भी सील कर दिया गया था। साथ ही पुलिस कर्मियों के अतिरिक्त थाने से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ भी की गई। गौरतलब है कि नरही थाने के अंतर्गत भरौली चौराहा पर यूपी-बिहार बॉर्डर पर लगातार वसूली समेत कई काले कारनामों के संचालन की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को मिल रही थी। माना जा रहा है कि इसी को लेकर बिना किसी सूचना के लीक हुए इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।   

ये भी पढ़ें -Video: बलिया में ADG और DIG की Raid, तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 को पकड़ा-कई काले कारनामों का खुलासा

ताजा समाचार

बागेश्वर: नशेड़ी ने कमरे में लगाई आग... 11 लोग झुलसे, 10 की हालत गंभीर
Kanpur: ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, फर्श भी फुल, सैकड़ों विशेष ट्रेनें चलाने के बाद भी यात्री बेहाल, ट्रेनों के शौचालय तक में बैठकर जा रहे लोग
देहरादून: दीपावली पर दो दिनों के अवकाश का ऐलान
इस दिन कानपुर में होगी जमीअत की कांफ्रेंस...जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी आएंगे शहर
इस विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, मंत्री बोले नहीं रहेगी, शिक्षक, चिकित्सक और कर्मचारियों की कमी 
Diwali 2024: दीपावली पर दमकल विभाग अलर्ट मोड पर, 200 कर्मी तैनात, EMERGENCY पर इन नंबरों पर करें कॉल