लखनऊ में अकबरनगर के बाद अब चौक फूल मंडी भी खत्म, हुआ जबरदस्त बुलडोजर एक्शन-देखिये Video  

लखनऊ में अकबरनगर के बाद अब चौक फूल मंडी भी खत्म, हुआ जबरदस्त बुलडोजर एक्शन-देखिये Video  

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में प्रशासन का बुलडोजर एक्शन जारी है। जहाँ एक तरफ अकबरनगर में अवैध अतिक्रमण को लेकर बड़ी कार्रवाई को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अंजाम दिया था, वहीँ अब ऐसी ही कार्रवाई मशहूर चौक फूल मंडी में हुई है। गुरुवार को हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीन पर चौक स्थित कंचन मार्केट के सामने लगने वाली फूल मंडी पर बुलडोजर चलाया गया है। यहां मौजूद छोटे-बड़े कई निर्माण को प्रशासन ने जमींदोज कर दिया है। कई बरसों से यहां जमीन पर थोक में फूल बेचने वाले अपना कारोबार चलाते थे। 

11 (23)

गुरुवार को फूल मंडी हटाने के दौरान नगर निगम टीम के साथ हुसैनाबाद ट्रस्ट के लोग भी मौके पर मौजूद रहे। भारी पुलिस फ़ोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर से वहां बने निर्माणों को ध्वस्त किया गया। ये पूरी कार्रवाई एसडीएम और एसीपी चौक की मौजूदगी में हुई। बताते चलें कि 29 सितम्बर 2019 को विभूति खंड, गोमती नगर स्थित किसान बाजार में चौक फूलमंडी को स्थांनांतरित किया गया था। जिसके बाद फूल व्यापारी कल्याण समिति ने स्वयं फूल मंडी हटाने का समय मांगा था। बताया जा रहा है कि तय समय में मंडी न हटाए जाने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।  

ये भी पढ़ें -हरदोई के रहने वाले दरोगा की ड्यूटी के दौरान अयोध्या में मौत