UP के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, Budget से खर्च किये जाएंगे 19,848 करोड़ रुपये-अब मिलेगी ये Facility

UP के रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, Budget से खर्च किये जाएंगे 19,848 करोड़ रुपये-अब मिलेगी ये Facility

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइनें बिछाने, स्टेशनों के अपग्रेडेशन, यात्री सुविधाएं बढ़ाने के अलावा सेफ्टी पर 19,848 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। ये जानकारी खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी। वार्ता में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा और पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार जुड़े रहे।

रेलमंत्री ने बताया कि रेलवे को 2.62 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। इसमें 1.08 करोड़ रुपये सुरक्षा मद में दिया गया है। वर्ष 2004-14 तक उत्तर प्रदेश को औसतन 1109 करोड़ रुपये दिए गए। वर्ष 2024-25 में उत्तर प्रदेश में रेलवे के डेवलपमेंट के लिए 19,848 करोड़ रुपये दिए गए हैं। ये बजट यूपीए सरकार की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। रेलमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में रेलवे स्टेशनों के विकास से लेकर ट्रैक मेंटीनेंस आदि पर 92 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं। 157 अमृत भारत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। 10 वर्ष में 1490 आरओबी-आरयूबी बनाए और 4900 किमी ट्रैक बनाए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि रेलवे हादसों में 60 प्रतिशत की कमी आई है और रेल फ्रैक्चर 85 प्रतिशत तक कम हुए हैं। यात्रियों को गुणवत्तापरक खाना उपलब्ध कराने के लिए पैंट्रीकार की डीप क्लीनिंग पर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -Video: बलिया में ADG और DIG की Raid, तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 को पकड़ा-कई काले कारनामों का खुलासा

ताजा समाचार

'…खान, आईजी बोल रहा हूं…' जालसाज ने आईपीएस अधिकारी के नाम पर कॉल कर धमकाया, रिपोर्ट दर्ज
Unnao: तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन कर रहा नजरअंदाज, तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों की बढ़ी मुसीबतें
आगरा: ताजमहल में जलाभिषेक मामले में भारतीय संघ को पक्षकार बनाने के आदेश
Etawah रेलवे स्टेशन बना अखाड़े का मैदान: वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में जमकर खींचतान
अयोध्या: BJP जाति, धर्म और पार्टी देखकर चला रही है बुलडोजर- अजय राय
मुरादाबाद: परिवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर जेवर समेत लाखों का सामान ले गए चोर, सीसीटीवी में 3 आरोपी कैद, रिपोर्ट दर्ज