थाईलैंड में बंधक पांच भारतीयों में एक प्रयागराज का, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार

थाईलैंड में बंधक पांच भारतीयों में एक प्रयागराज का, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से लगाई गुहार

प्रयागराज, अमृत विचार। थाईलैंड में बंधक बनाए गए पांच भारतीयों में से एक प्रयागराज का है। बंधक बनाए जाने की जानकारी जब परिजनों  को हुई तो वह परेशान हो गए। घरवालों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय को पत्र लिखने के अलावा दिल्ली में विदेश मंत्रालय पहुंचकर गुहार लगाई है। 

प्रयागराज निवासी जिया पंजतन दुबई की एक कंपनी में काम करता था। उसके अलावा भारत के अन्य चार युवक भी वहां थे। वहां उन्हें चाइना की एक कंपनी से नौकरी का ऑफर आया तो वह सभी थाईलैंड पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक जिया पंजतन और अन्य युवक दुबई से थाईलैंड के लिए 10 जुलाई को इंडिगो की फ्लाइट से गए थे। आखिरी बार उनकी 13 जुलाई को परिजनों से उनकी बातचीत हुई थी। इसके बाद से जिया का संपर्क घर से टूट गया।

घरवालों का कहना है कि युवकों को बैंकॉक के एक मकान में बंधक बनाकर रखा गया है। वॉट्सऐप, इंस्टा, फेसबुक, मैसेंजर पर वो ऑनलाइन नहीं है। जिया की बहन कनीज ने विदेश मंत्रालय को भेजे ईमेल में जिया को सकुशल वापस लाने की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें -कई खरीदारों को 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति की बिक्री पर लगेगा एक प्रतिशत टीडीएस