सीतापुर में मवेशी बांधने को लेकर दबंगों ने मां और बेटी को जमकर पीटा
सीतापुर,अमृत विचार। महमूदाबाद कोतवाली इलाके में खलिहान की जमीन पर मवेशी बांधने को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान दबंगों ने मां बेटी को धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल मां और बेटी को इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पचदेवरा चौबे गांव निवासी कपिल की मां रामेश्वरी और बहन वंदना मवेशी लेकर गांव के ही पास ही में पड़ी खलिहान की जमीन पर बांधने गईं थी। आरोप है कि गांव के ही बिहारी, संदीप, सरोज और हेमराज वहां पर आ गए और मवेशी बांधने को लेकर गालियां देने लगे। इस बात का विरोध जब मां और बेटी ने किया तो दबंग हमलावर हो गए और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। इस दौरान रामेश्वरी और वंदना को गंभीर चोटें आई। जिसकी वजह से मां रेमेश्वरी बेहोश होकर गिर गईं और बेटी वंदना को भी दबंगों ने घायल कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मां और बेटी को अपनी गाड़ी से सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, अभी तहरीर नही प्राप्त हुई है।
ये भी पढ़ें -बरेली-दिल्ली पैसेंजर में आग की अफवाह से फैली दहशत, यात्री से दब गया था अग्निशमन यंत्र का वॉल्व